मध्‍यप्रदेश

शहडोल में हादसे का शिकार हुई SBI बैंक, आग लगने से लाखों का नुकसान

शहडोल (Shahdol) । शहडोल शहर (Shahdol City) के पांडव नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की शाखा में रविवार को सुबह अचानक आग लग गई। बैंक के बाहर एटीएम पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बैंक से धुआं उठते देख तत्काल पुलिस और बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक में रखे कागजात और सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों का नुकसान हो गया।


जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के ऊपरी तल में व्यवसाय परिसर (business premises) में रविवार को सुबह 9:30 बजे एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने धुआं उठते देख तत्काल अपने अधिकारियों को फोन लगाया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए सक्रियता के साथ पुलिस और अन्य लोगों को फोन किया। इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। रविवार होने के कारण आग बुझाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई, क्योंकि छुट्टी के दिन बैंक में ना तो कर्मचारी थे और ना ही ग्राहकों की भीड़। माना जा रहा है कि जिस तरह से नुकसान हुआ है, उसकी आशंका 50 लाख से ज्यादा है। बैंक के अधिकारी उदय रजक के मुताबिक 50 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।

Share:

Next Post

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एसजीपीसी के हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए

Sun Feb 19 , 2023
चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष (Shiromani Akali Dal President) सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हस्ताक्षर अभियान में (SGPC’s Signature Campaign) शामिल हुए (Joined) । इस अभियान में बादल गांव के गुरुद्वारे में एक याचिका पर हस्ताक्षर करके पूरे पंजाब के गांवों में ‘बंदी सिंह’ की रिहाई की […]