बड़ी खबर व्‍यापार

SBI ने अपने उपभोक्ताओं को दी बड़ी सौगात, Home Loan पर ब्याज दरों में की कटौती

 

नई दिल्ली । देश (India) के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों (Interest rates) को कटौती की है। एसबीआई ने शनिवार को बताया कि अब होम लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 फीसद से हो रही है। एसबीआई के मुताबिक 30 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 फीसद से हो रही है। इसके अलावा 30 से 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर 6.95 फीसद से ब्याज दरों की शुरुआत हो रही है। वहीं 75 लाख रुपए से अधिक के लोन पर बैंक 7.05 फीसद की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

महिलाओं को होम लोन पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

गौरतलब है कि बैंक महिलाओं को होम लोन पर अतिरिक्त छूट भी दे रहा है। महिला कर्जदारों को 5 आधार अंक (0.05 फीसद) की विशेष छूट प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बैंक योनो एप यूजर्स को भी विशेष छूट प्रदान कर रहा है। विज्ञप्ति के मुताबिक योनो एप (YONO app) के जरिए ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए होम लोन ग्राहकों से डिजिटल प्रोत्साहन के रूप में 0.05 फीसद की छूट की भी पेशकश की जा रही है।


KYC मामले में ग्राहकों को राहत

इसके अलावा SBI ने KYC के मामले में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कई राज्यों में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों को देखते हुए यह तय किया गया है कि अब पोस्ट या रजिस्टर्ड ई-मेल के जरिए भेजे गए डॉक्यूमेंट्स से भी KYC अपडेट हो जाएगी। ग्राहकों को अब KYC अपडेट करवाने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। बैंक ने यह भी कहा है कि 31 मई, 2021 तक अगर KYC अपडेट नहीं भी होता है, तो CIF को फ्रीज नहीं किया जाएगा।

Share:

Next Post

मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग, सुनवाई कल

Sun May 2 , 2021
नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) की सख्त टिप्पणियों के खिलाफ चुनाव आयोग(Election commission) ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। चुनाव आयोग(Election commission) ने एक याचिका दाखिल की है जिसमें मद्रास हाईकोर्ट(Madras High Court) की अपमानजनक टिप्पणी (Derogatory remarks) को हटाने की मांग की गई है। चुनाव आयोग(Election commission) ने याचिका में […]