व्‍यापार

SBI का कर्ज 0.25 प्रतिशत महंगा, 781 रुपये बढ़ेगी किस्त

नई दिल्ली। एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर 0.25% ब्याज बढ़ा दिया है। नई दर 15 दिसंबर से लागू है। इससे 781 रुपये किस्त बढ़ जाएगी। बैंक ने कहा, एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) 8.05 के बजाय 8.30%, दो साल का 8.25 से 8.50 और तीन साल की दर 8.35 से 8.60 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही इसने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को भी सालाना 14.15 फीसदी कर दिया है। इससे होम लोन, ऑटो, पर्सनल सहित सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे।

800 या इससे ऊपर सिबिल स्कोर वालों को होम लोन 8.90% पर मिलेगा। 750 से 799 वालों को 9% पर जबकि 700 से 750 वालों को 9.10% पर कर्ज मिलेगा। 650 से 699 सिबिल स्कोर पर 9.20% ब्याज लगेगा। जानकारों का कहना है कि किस्त का भुगतान ज्यादा करने के बजाय ग्राहकों को लोन की अवधि को घटाने का फैसला करना चाहिए। इससे आगे चलकर उनकी बचत हो सकती है।


ऐसे बढ़ेगी आपकी ईएमआई
20 साल के लिए 35 लाख के कर्ज पर
दर     ब्याज ईएमआई
पुरानी    8.55% 30,485 रुपये
नई     8.90% 31,266 रुपये
वृद्धि       – 781 रुपये

एक्सिस बैंक एफडी पर सात फीसदी ब्याज
एक्सिस बैंक ने दो करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज अब बढ़ाकर सात फीसदी तक कर दिया है। नई दर 15 दिसंबर से लागू है। बैंक ने कहा, 6-9 माह के दौरान 5.75 फीसदी और 9-12 माह के एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक से दो साल के जमा पर 6.75 और दो से 10 साल के जमा पर 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

Share:

Next Post

Elon Musk ने ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग पर दी चेतावनी, शारीरिक सुरक्षा का बताया उल्लंघन

Fri Dec 16 , 2022
न्यूयॉर्क। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साइबर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शख्स के रियल टाइम स्थान की जानकारी को ‘लाइव डॉक्सिंग’ की कोशिश करता है […]