विदेश

Elon Musk ने ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग पर दी चेतावनी, शारीरिक सुरक्षा का बताया उल्लंघन

न्यूयॉर्क। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साइबर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शख्स के रियल टाइम स्थान की जानकारी को ‘लाइव डॉक्सिंग’ की कोशिश करता है तो उसके अकाउंट को निलंबित कर दिया जाएगा क्योंकि यह सुरक्षा का घोर उल्लंघन है। “डॉक्सिंग” किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान करने वाली संवेदनशील जानकारी, जैसे घर का पता या फोन नंबर, की सार्वजनिक रिलीज है।


जैक स्वीनी नाम के शख्स ने ट्विटर प्रमुख एलन मस्क के निजी जेट को वास्तविक समय में ट्रैक कर लिया था। जिसकी जानकारी लगते ही ट्विटर टीम ने उसके खाते को निलंबित कर दिया। अरबपति उद्यमी ने अकाउंट चलाने वाले जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी थी। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्लेटफॉर्म के मालिक जैक स्वीनी, जो अन्य ट्विटर अकाउंट भी चलाते थे, 2020 से खाते का संचालन कर रहे थे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इसने मार्क जुकरबर्ग और अन्य हस्तियों के निजी जेट को ट्रैक किया है।

Share:

Next Post

Oppo Find N2 और Find N2 Flip फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन हुए लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी की टेक कंपनी Oppo मार्केट में अपना नया फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन सीरीज पेश करने वाला है। अब कंपनी ने यूजर्स का इंतजार खत्‍म करते हुए अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 और Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स को फिलहाल घरेलू मार्केट […]