बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

एमपी में 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, पूरे राज्य में रहेगा ड्राई डे

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद (schools-colleges closed) रहेंगे। इसके अलावा शराब की दुकानें बंद रहेंगी। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि 22 जनवरी पूरे राज्य में ड्राई डे दिन रहेगा… उस दिन शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।


यही नहीं राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया है। वित्त विभाग (आबकारी) द्वारा रविवार को जारी किये गये आदेश के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राजस्थान में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वित्त विभाग (आबकारी) के संयुक्त सचिव ने यह आदेश जारी किया है।

शुष्क दिवस घोषित होने से कुछ दिन पहले जयपुर में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जयपुर में दो नगर निगम हैं। पिछले सप्ताह जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज क्षेत्र में मांस की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके चार-पांच दिन बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने भी ग्रेटर क्षेत्र में स्थित मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। दोनों महापौर ने यह निर्णय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखकर लिया है।

Share:

Next Post

मालदीव विवाद पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर, 'हर देश हर समय भारत की बात पर सहमत हो यह गारंटी नहीं'

Mon Jan 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मालदीव (maldives) के साथ जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि हर देश हर समय भारत की बात पर सहमत होगा। मालदीव सरकार के तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री […]