बड़ी खबर

Rajasthan में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

जयपुर। कोरोना काल (corona period) में बच्चों के लिए बंद किए गए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज (Schools, Colleges and Coaching Classes) दो अगस्त से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने कैबिनेट की बैठक के बाद ट्वीट कर दो अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल खोलने पर सरकार ने मोहर लगा दी है।

[relpoost]

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया गया। कोचिंग और कॉलेज खोलने की तारीख बाद में तय की जाएगी। कोराना की दूसरी लहर के बाद इस साल मार्च से ही राज्य के स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बंद हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं शुरू करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा कि दो अगस्त से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक्सपर्ट्स ने राय दी है कि छोटे बच्चों को खतरा नहीं हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आगे कोई दिक्कत आएगी, तो देख लिया जाएगा। एक बार सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में और गरीब परिवारों के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था नहीं कर पाते, इसलिए स्कूल खोलना जरूरी है। राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोलने के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Indian Navy और रॉयल नेवी ने बंगाल की खाड़ी में किया युद्धाभ्यास

Fri Jul 23 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी में रॉयल नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी)-21 (Royal Navy Carrier Strike Group (CSG)-21) के साथ द्विपक्षीय पैसेज युद्धाभ्यास (पासेक्स) (Bilateral Passage Maneuver (PASEX)) में भाग लिया। यह द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास दोनों नौसेनाओं की समुद्री क्षेत्र में एक साथ काम करने की क्षमता […]