आचंलिक

सिंधिया ने किया शिलान्यास, पूर्व विधायक ने लॉज बनाने तोड़ी बाउंड्रीवॉल

  • अब कार्यवाही करने में छूट रहे अधिकारियों के पसीने

विजय सिंह, जाट गुना। करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित जज्जी बस स्टैंड का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया गया था बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के उद्देश्य शासन के द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर सुविधाएं प्रदान की गई थीं, बस स्टैंड की चारों तरफ से बाउंड्रीबॉल कराकर उसे सुरक्षित किया गया था लेकिन पूर्व विधायक के द्वारा सरकारी बाउंड्री को तोड़कर बन रही लॉज के लिए रास्ता बनाया गया है जिम्मेदार अफसरों के द्वारा उक्त मामले को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि सरकारी बाउंड्री तोड़कर रास्ता बनाने की जानकारी प्रशासनिक अफसरों सहित नपा प्रशासन को है पर पूर्व विधायक पर हाथ डालने में अफसर कतरा रहे हैं।

बाउंड्री तोड़कर 4 मंजिला बिल्डिंग कंप्लीट
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा की देखरेख में उक्त बिल्डिंग का जोर शोर से निर्माण हो रहा है बिल्डिंग बनाने के लिए सरकारी दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया जहां से बिल्डिंग मटेरियल की भी आवाजाही शुरू होकर बिल्डिंग लगभग तैयार हो चुकी है सरकारी बाउंड्री तोडऩे के मामले को नजरअंदाज करने वाले अफसर पूर्व विधायक के कोप का भाजन नहीं होना चाहते ।


सरकारी बस स्टैंड बनेगा प्राइवेट लॉज की पार्किंग
जज्जी बस स्टैंड का खाली पड़ा मैदान अब प्राइवेट लॉज का पार्किंग मैदान भी बनेगा महावीरपुरा की संकरी गली में मौजूद इस बिल्डिंग को सरकारी मुख्य रास्ते से जोडऩे के उद्देश्य सरकारी दीवार तोड़ी गई है, अवैध रूप से तोड़ी गई दीवार के मामले में अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

इस मामले में नपा प्रशासन ने साधी चुप्पी
शहर में सरकारी जगहों पर दबंगई की गुमठियां : विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि विधायक व उसके करीबी लोगों ने शहर की प्रमुख चौक चौराहों सड़कों पर अवैध रूप से दबंग नेता के बल पर गुमठियां रख दी हैं जो कि गरीब तबके के लोगों को किराए पर दे रखी हैं बताया जाता है कि अनेकों अवैध रूप से रखी गुमठिओं का किराया रोजाना उगाया जाता है साथ ही कुछ महीने के किराए पर शहर के प्रमुख सड़कों पर रखी गई हैं ऐसी अवैध रूप से रखी गुमटीओ पर भी नपा प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती ।

कब होगी कार्यवाही
अवैध रूप से सरकारी दीवार तोडऩे के मामले मेंजिम्मेदार अफसर भी मामले में बचते हुए नजर आए, पूर्व विधायक को सरकारी रास्ते का उपयोग करने के लिए क्लीनचिट प्रदान की गई है अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि सरकारी दीवार तोडऩे के मामले में कार्यवाही कब होगी।

इनका कहना है
मामले को दिखवाया जाएगा। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्रेक नोबल ए, कलेक्टर गुना

Share:

Next Post

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने बासौदा-सिरोंज रोड पर किया चक्का जाम

Fri Mar 10 , 2023
नायब तहसीलदार ने सर्वे का दिखाया आदेश तब जाकर माने,1 घंटे तक वाहन चालक हुए परेशान सिरोंज। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि की वजह से विकासखड के 11 ग्रामों में कई किसानों की फसलो को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इन गांवों के किसानों ने अभी तक फसलों सर्वे प्रारंभ नहीं होने के आरोप लगाते […]