भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के घटिया निर्माण देखकर उखड़े सिंधिया

  • अफसरों से कहा स्मार्ट सिटी है या जंगल

भोपाल। ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे घटिया निर्माण को लेकर पहली बार किसी भाजपा नेता ने सवाल उठाए हैं। सिंधिया ने थीम रोड़ पर घटिया निर्माण की उखड़ती टाइल्स देखकर अफसरों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इतना तक कहा कि यह स्मार्ट सिटी है या जंगल।
असल में सिंधिया थीम रोड पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उखड़ती टाइल्स, कहीं भी होर्डिंग्स, टेम्परेरी लाइट फिटिंग्स, ग्वालियर साइन बोर्ड बदरंग था और आगे घास उग रही थी। जब शहर की सबसे प्रमुख रोड जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुका है, उसकी यह हालत देखी तो सिंधिया भड़क गए। सिंधिया ने कहा कि क्या हाल बना रखा है। हीं भी घास बढ़ रही है, कोई देखरेख करता भी है या नहीं। इसके बाद सिंधिया ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाते हुए मई के आखिर तक सभी कमियां दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं।

Share:

Next Post

54 फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाले भाजपा के इकलौते नेता हैं गोपाल भार्गव

Thu Mar 23 , 2023
आठवीं बार से विधायक, हर बार आधे से ज्याद वोट लेकर जीतते हैं भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में चुनावी फतह करने के लिए बूथ पर 51 फीसदी वोट जुटाने का लक्ष्य रखा है। जिससे पार्टी चुनाव में आसानी से जीत सके। भाजपा के इस सूत्र पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक गोपाल […]