उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर की सड़कों पर भी दौड़ सकते हैं सीएनजी से स्कूटर

  • अभी इंदौर में चल रही टेस्टिंग..उज्जैन में भी जल्दी बनी हुई है संभावना

उज्जैन। उज्जैन शहर की सड़कों पर भी जल्द ही सीएनजी से स्कूटर चलाए जा सकते है। अभी इंदौर में स्कूटरों में सीएनजी फिट करने की टेस्टिंग चल रही है, इसलिए संभावना है कि उज्जैन में भी इसकी शुरूआत जल्द ही हो सकती है। गौरतलब है कि शहर में अधिकांश लोग अपनी कारों को सीएनजी या एलपीजी से ही चला रहे हैं लेकिन अब जल्द ही स्कूटर में भी ये लगाने की शुरुआत होने की संभावना बनी हुई है। सीएनजी फिट करने वाले कुछ गैरेज संचालकों ने बताया कि एक स्कूटर में एक-एक किलो गैस क्षमता वाले दो सिलेंडर डिग्गी में लगेंगे। एक किलो गैस में स्कूटर 90 किमी चलेगा। किट लगाने में 21 हजार 500 रुपए का खर्च आएगा। बड़ी वजह है कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने भी एलपीजी और सीएनजी से स्कूटर चलाने की गाइडलाइन जारी कर दी है।


पेट्रोल के बढ़ते भाव से परेशान
यहां उल्लेखनीय है कि पेट्रोल के भाव दिनों दिन बढ़ रहे है और ऐसी स्थिति में वाहनों को चलाना मुश्किल हो गया है। यदि इंदौर की तरह ही उज्जैन में भी सीएनजी से स्कूटर चलने लगे तो पेट्रोल के कारण जेब पर होने वाले आर्थिक बोझ से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।

Share:

Next Post

अब भंडारी ब्रिज से लेकर कुलकर्णी भट्टा ब्रिज तक 100 फीट की सडक़

Mon Jan 17 , 2022
वर्तमान में 50 फीट से ज्यादा हिस्से में सडक़ की दो लेन बनी हैं 50 दुकानदारों और 45 मकान मालिकों को निगम ने थमाए नोटिस मास्टर प्लान में भी सडक़ सौ फीट चौड़ी, उसी मान से होगा सडक़ चौड़ीकरण इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) अब भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) से कुलकर्णी भट्टा ब्रिज (Kulkarni Bhatta […]