बड़ी खबर

Covid 19: मास्‍क नहीं पहनने वालों पर कसा शिकंजा, एक दिन में 4000 लोगों का काटा चालान

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona virus) की रोकथाम के ल‍िए मंगलवार से ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (GRAP) को लागू कर द‍िया गया है. ग्रेप के चरण-1 के लागू होने के बाद पुल‍िस और प्रशासन ने भी सख्‍ती बरतना और तेज कर द‍िया है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) के साथ-साथ ज‍िला प्रशासन भी कोव‍िड-19 (Covid-19) न‍ियमों का उल्‍लंघन करने वालों के ख‍िलाफ कार्रवाई कर रहा है और खूब चालान भी काटा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क नहीं लगाने, सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग का पालन नहीं करने और सार्वजन‍िक जगहों पर थूकने के मामले में एक दिन में 4122 चालान काटे हैं.

द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) की ओर से प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक 27 द‍िसंबर को एक द‍िन में 4122 लोगों के चालान काटे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चालान यमुनापार के तीन जिलों में ही काटे गए हैं. नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट और शाहदरा ज‍िला (Shahdara District) की बात करें तो इनमें कुल 1,177 चालान किए गए हैं.


वहीं, तीनों ज‍िलों में से सबसे ज्यादा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में 639 चालान क‍िए गए हैं. इसके अलावा नॉर्थ जिले में 701, साउथ-वेस्ट में 501, नॉर्थ-वेस्ट में 355, नई द‍िल्ली में 346, साउथ-ईस्ट में 231 और सबसे कम सेंट्रल में 94 चालान काटे गए हैं. मास्‍क नहीं पहनने पर ही 4001 चालान क‍िए गए हैं.

इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर चालान की बात करें तो कुल 87 चालान किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी जिले में 54 और उत्तरी जिले में 33 चालान हुए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी 34 चालान किए गए हैं. इनमें 22 चालान साउथ दिल्ली और 12 चालान उत्तरी दिल्ली में हुए हैं. इन सभी चालानों की मिलाकर कुल 4,122 लोगों का चालान क‍िया गया है.

जानकारी के मुताब‍िक चालान काटने से 81,51,900 रुपए वसूले गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चालान उत्तरी जिले में 14, 02,000 रुपए के क‍िए गए हैं. इसके बाद 12 लाख 78 हजार का चालान पूर्वी जिले और तीसरे नंबर पर साउथ वेस्‍ट ने 10 लाख 2 हजार के चालान क‍िए. सबसे कम चालान मध्‍य ज‍िल में 1 लाख 88 हजार रुपए के चालान क‍िए गए.

Share:

Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू ने ED पर लगाए बड़े आरोप, कहा- एजेंसियों के दबाव में पार्टी छोड़ रहे हैं कुछ नेता

Wed Dec 29 , 2021
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब में ‘मुफ्त’ घोषणाओं करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घोषणा आर्थिक हालात के हिसाब से की जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसियों पर भी पंजाब के नेताओं पर दबाव डालने के आरोप लगाए हैं. पंजाब में […]