बड़ी खबर

नवजोत सिंह सिद्धू ने ED पर लगाए बड़े आरोप, कहा- एजेंसियों के दबाव में पार्टी छोड़ रहे हैं कुछ नेता

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब में ‘मुफ्त’ घोषणाओं करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घोषणा आर्थिक हालात के हिसाब से की जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसियों पर भी पंजाब के नेताओं पर दबाव डालने के आरोप लगाए हैं. पंजाब में 2022 में चुनाव होने हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच टिकट वितरण को लेकर लगातार बैठकें कर रही है.

सिद्धू ने पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘पंजाब के लोग यह जानना चाहते हैं कि सीएम चेहरा कौन होगा. कांग्रेस को सीएम चेहरे की घोषणा करनी चाहिए.’ पार्टी ने अभी तक सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के सीएम चेहरा घोषित करने की संभावनाए नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व का चुनाव कर सकती है.


फतेह सिंह बाजवा के भाजपा में शामिल होने को लेकर सिद्धू ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में टिकट नहीं मिल रहा है इसलिए वे बीजेपी में शामिल हुए… कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने आरोप लगाए कि कुछ नेता ईडी और दूसरी एजेंसियों के दबाव में पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के सियासी डेब्यू को लेकर सिद्धू ने बताया, ‘वे शामिल हो सकते हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं कर सकता.’

मंगलवार को कांग्रेस विधायक फतेह सिंह बाजवा और श्री हरगोबिंदपुर साहिब सीट से बलविंदर सिंह लड्डी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. बाजवा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं. इनके अलावा शिअद नेता गुरतेज सिंह गुंधियाना, कमल बख्शी, मधुमीत, जगदीप सिंह धालीवाल, राजदेव खालसी और पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने भी भाजपा का दामन थामा.

Share:

Next Post

Budget 2022: प्राइवेट ट्रेनों के लिए बजट में बड़ी घोषणा कर सकती है सरकार, जानिए डिटेल्स

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली: इस बार का बजट पेश होने से पहले ही लोगों के मन में कई सवाल आने शुरू हो गए हैं. जैसे कि कैसा होगा इस बार का बजट में रेलवे के लिए क्या होगा? माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर से प्राइवेट ट्रेनों के लिए बजट में नए सिरे से […]