उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

योगी कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पर्यटन पर फोकस


लखनऊ । यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Govt.) ने कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 14 प्रस्तावों पर (On 14 Proposals) मुहर (Seal) लगाई  है। इसमें पर्यटन पर फोकस (Focus on Tourism) किया गया है। बैठक में लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने से लेकर न्यायिक पदों पर चार प्रतिशत आरक्षण दिव्यांगों को देने सहित कई फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य कैबिनेट मंत्री थे।


फैसलों की जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के अलकनंदा गेस्ट हाउस में 3000 वर्गमीटर पर बनाया गया भागीरथी गेस्ट हाउस उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित करने का निर्णय। इसके अलावा लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के समीप बना हेलीपैड पर्यटन विभाग को मिलेगा। बताया कि 82.53 किमी लंबे पुखरायां- घाटमपुर-बिंदकी मार्ग जो अभी दो लेन का है, उसे चार लेन में पीपीपी आधार पर उच्चीकृत किया जाएगा। इसमें 1136 करोड़ रुपये का निजी निवेश होगा। इस पर होने वाले लाभ का एक प्रतिशत राज्य सरकार को मिलेगा।

आगरा, मथुरा और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इनके लिए पांच-पांच करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। पर्यटन विकास निगम अब दस 10 करोड़ रुपये तक के काम करेगा। उसे कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी दी गई है।
लखनऊ में नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल का सेंटर खुलेगा। 2.5 एकड़ जमीन सरोजनीनगर के जयतिखेड़ा में एनसीडीसी को 30 वर्ष के लिए लीज पर दी गई है। लैब टेक्नीशियन के 25 प्रतिशत पद लैब असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे। नियमावली में संशोधन को मंजूरी। केजीएमयू के पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण होगा।

कहा कि ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 56 एकड़ जमीन चाहिए थी। ग्रेनो अथारिटी ने 414 करोड़ रुपये मांगे थे। राजस्व विभाग ने कहा कि अथारिटी पर हमारी इससे ज्यादा राशि बकाया है। लिहाजा भूमि के मूल्य को इसमें समायोजित करते हुए जमीन नि:शुल्क देने पर सहमति बनी है।
गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव का पद मंजूर। होमगार्ड विभाग अधिकारियों के लिए 153 पिस्टल खरीदेगा। प्रस्ताव मंजूर। उप्र न्यायिक सेवा नियमावली में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण कोटा निर्धारित। कहा कि आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास। लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली। पूरे भारत मे 6 सेंटर खुलेंगे, एक लखनऊ में भी खुलेगा।

Share:

Next Post

यूरोपीय आयोग की प्रमुख 24-25 अप्रैल को भारत दौरे पर

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली । यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष (President) उसुर्ला वॉन डेर लेयन (Usurla Von Der Leyen) 24-25 अप्रैल (April 24-25) को भारत आ रही हैं (To be in India) । भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के रूप में […]