व्‍यापार

लगातार दूसरे दिन सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में अस्थिरता के बीच घरेलू बाजार में लगतार दूसरे दिन डीजल सस्‍ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौत की है। हालांकि, पिछले पांच दिनों से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 70.80 रुपये, 77.22 रुपये, 76.27 रुपये और 74.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.28 रुपये, रांची में 74.93 रुपये, लखनऊ में 71.20 रुपये और पटना में 76.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्‍ध है।

2.76 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्‍ता

उल्‍लेखनीय है कि गत 3 सितम्‍बर से डीजल की कीमत में रह-रह कर हो रही कटौती से इसमें 2.76 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.54 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.18 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.46 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.48 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.34 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.72 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बांग्लादेशी युवतियां बोलीं- दलालों ने कहीं का नहीं छोड़ा...इंदौर में बसने की जताई इच्छा

Sun Sep 27 , 2020
एमआईजी और विजयनगर क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डों का हुआ खुलासा इंदौर। देह व्यापार के दलालों से विजय नगर पुलिस ने जिन युवतियों को मुक्त कराया उनमें कुछ युवतियां पड़ोसी देश बांग्लादेश की भी हैं। ये युवतियां पुलिस की कार्रवाई के बीच अधर में हैं, क्योंकि इन्हें पूछताछ के लिए रोज थाने आना पड़ […]