व्‍यापार

जामनगर में जारी जमावड़े का दूसरा दिन, अंबानी परिवार इस खास ट्रेडिशन से करेगा सेलिब्रेशन

जामनगर: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre-wedding celebration) का आज दूसरा दिन (Second day) है. यह 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होनी है. बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्यक्रम गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में चल रहा है.

समारोह में आए ये कारोबारी
जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2,000 मेहमान शामिल हो रहे हैं. अमेरिकी गायक जे ब्राउन और लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज के संगीत निर्देशक एडम ब्लैकस्टोन भी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचे. उनका स्वागत करते हुए, जल्द ही दूल्हे के पिता, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने “अतिथि देवो भव” परंपरा पर जोर दिया.


इस थीम पर हुआ पहले दिन का आयोजन
उद्घाटन दिवस ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ की थीम पर रखा गया था, जहां मेहमानों ने खुद को परिष्कृत कॉकटेल पोशाक में सजाया. उत्सव की मनमोहक शुरुआत का वादा करने वाला यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. सर्क डु सोलेइल का एक प्रदर्शन, एक ड्रोन शो और रिहाना का भारत में पहला परफॉर्मेंस रहा. दूसरा दिन नेचर और परंपरा का जश्न मनाने पर केंद्रित है. अनंत और राधिका की शादी से पहले की रस्में बुधवार को अन्न सेवा के साथ शुरू हुईं. उत्सव जामनगर में हो रहा है क्योंकि यह शहर अंबानी परिवार के लिए उनके पारिवारिक संबंधों के कारण विशेष महत्व रखता है.

Share:

Next Post

80% विधायकों का समर्थन है इससे बड़ी बात और क्या होगी- CM सुक्खू

Sat Mar 2 , 2024
डेस्क: हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सूबे की कांग्रेस सरकार को संकट में डाल दिया है. और ये संकट अभी भी बरकरार है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने बीजेपी की तारीफ कर सुक्खू सरकार को पशोपेश में डाल दिया है. प्रतिभा […]