देश

औरंगाबाद सल्फास कांड में दूसरी मौत, चार सहेलियों ने किसी विवाद में खाया था जहर, 2 की हालत नाजुक

नई दिल्‍ली (New Dehli) । औरंगाबाद (Aurangabad)जिले के कुटुंबा प्रखंड (block)के अंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव में सल्फास (sulfas)खाने वाली चार युवतियों (young women)में से दो की मौत (Death)हो चुकी है। रविवार को मनोज चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री लकी कुमारी की मौत हुई थी वहीं सोमवार को जुगेश शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी ने भी दम तोड़ दिया। दो अन्य युवतियों विनय शर्मा की पुत्री 20 वर्षीय पूनम कुमारी और मनोज चौधरी की पुत्री रिया कुमारी का इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


बताया गया कि चारों लड़कियों सहेली हैं। रविवार को मनोज चौधरी के घर में छत पर बैठी हुई थीं। और खाना खा रही थीं। इसी बीच कुछ विवाद हुआ और आवेश में आकर चारों ने बारी-बारी से सल्फास खा लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार कर मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती कराया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि स्थानीय थाना ने घटना की जांच की है। इसके अलावा एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। वह खुद भी पीड़ित परिवार से मिलकर उनका बयान दर्ज करेंगे। जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मनोज चौधरी के घर में घटी। जो पेशे से शिक्षक हैं।

घटना के वक्त घर में कोई अभिभावक सदस्य नहीं था। चारों लड़कियों की आपस में दोस्ती थीं। जो मनोज के घर में ही जमा हुई और यहीं घटना घटी। जहर खाने के बाद जब ये छटपटाने लगीं तब एक छोटे बच्चे ने शोर मचाते हुए लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद इन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। इतना सब होने के बाद भी अब तक घटना के कारणों से पर्दा नहीं उठ पाया है। एसडीपीओ अमानतुल्लाह आलम ने बताया है कि लड़कियां मनोज चौधरी के मकान के छत पर खाना खा रही थीं।

आपस के किसी विवाद को लेकर इनके जहर खाने की बात सामने आ रही है। अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पर मामले पर नजर रखी जा रही है। मामले में किसी न किसी राज के छुपे होने की बात लोग कर रहे हैं। पुलिस अनुसंधान में यह उजागर होगा।

Share:

Next Post

जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बताया इस सदी का 'युगपुरुष', महात्मा गांधी से की तुलना

Tue Nov 28 , 2023
मुंबई (Mumbai) । भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस सदी का ‘युगपुरुष’ करार दिया। वह जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में बोल रहे थे। खास बात है कि […]