विदेश

पाकिस्तान और तालिबान में गुपचुप समझौता, मामला डुरंड लाइन से जुड़ा


इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) को विभाजित करने वाली सीमा रेखा डूरंड लाइन (Durand Line) को लेकर दोनों देशों के बीच गुपचुप समझौता होने की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी सेना ने तालिबान पर दबाव बनाकर उसे अपने दावे से पीछे हटने के लिए बाध्य किया।

इससे पहले अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार ने डूरंड लाइन (Durand Line) को स्वीकार न करने का एलान किया था। जिसके तहत तालिबान ने दिसंबर में पाकिस्तानी सेना की देखरेख में डूरंड लाइन पर लग रही तार बाड़ उखाड़ फेंकी थी और मौके से तार जब्त कर लिया था।

सूत्रों के अनुसार उस समय दोनों पक्षों (Pakistan Taliban) में आधा घंटे तक फायरिंग भी हुई थी। इस घटना के बाद तालिबान पर दबाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान से लगने वाला चमन बार्डर बंद (Afghan Pak Border) कर दिया। इस मार्ग से रोज सैकड़ों ट्रक एक-दूसरे के देश में माल लेकर जाते-आते हैं। साथ ही हजारों लोग भी आते-जाते हैं।


इसी के साथ पाकिस्तान ने तोरखम बार्डर भी बंद कर दिया और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की काबुल की नियमित विमान सेवा भी रोक दी। इस सबसे जरूरी सामान और धन की किल्लत झेल रहा तालिबान प्रशासन दबाव में आ गया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के जनरलों और तालिबान प्रशासन की बैठक में तार बाड़ लगाने का बाकी कार्य पूरा करने पर सहमति बन गई।

तालिबान के पिछले शासन में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में करीब डेढ़ किलोमीटर भीतर जाकर तार बाड़ लगा दी थी जिसके चलते तालिबान के बाद आई करजई और गनी सरकारों से पाकिस्तान की तड़का-भड़की चलती रही। चमन बार्डर के करीब तार बाड़ को भी पाकिस्तान ने अफगान इलाके में एक किलोमीटर भीतर लगाया है। मुश्किल में फंसा और समर्थन के एहसान से दबा तालिबान इस पर पाकिस्तान से कुछ नहीं कह पा रहा है।

 

Share:

Next Post

देश में अब प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरूआत, अपॉइटमेंट मिलना हुआ आरंभ

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्‍ली । देश में कोरोना वायरस (covid-19) एक बार फिर बढ़ी तेजी से पैर पसारता जा रहा है, लेकिन इसी बीच वैक्सीनेशन (covid Vaccination) का कार्य भी लगातार जारी है. 3 जनवरी, 2022 से जहां 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत कर दी गई थी. वहीं अब 10 जनवरी, 2022 […]