देश

कार्तिक पूर्णिमा के चलते लखनऊ में एक दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144

लखनऊ । कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किए जाने की ‘प्रबल आशंका’ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में धारा 144 (Section 144) के तहत निषेधाज्ञा आगामी एक दिसंबर तक लागू रहेगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने एक बयान में कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन किए जाने की संभावना है, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ और 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जा सकती है जिससे माहौल खराब होने की प्रबल आशंका है.

वहीं, अरोड़ा ने कहा है कि इसके मद्देनजर लखनऊ में आगामी एक दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

दरिंदों के लिए दरियादिली दिखा रहा पाक, 26/11 मुंबई हमले के गुनहगारों के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करेगा लश्कर

Thu Nov 26 , 2020
12 साल पहले मुंबई पर एक हमला हुआ था जिसे शायद ही कोई भुला सकता है। 26 नवंबर 2008 को लश्कर के 10 आतंकवादियों ने मायानगरी में क्रूर हमले को अंजाम दिया था, जिसमें करीब करीब 170 लोग मारे गए थे। आज उसी मुंबई अटैक की 12वीं बरसी है और पाकिस्तान में हाफिज सईद कसाब […]