बड़ी खबर

चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत


लखनऊ । पाकिस्तान से आई (Came from Pakistan) सीमा हैदर (Seema Haider) ने अब चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए (For Chandrayaan-3’s Successful Landing) व्रत रखा (Fasted) । इसका वीडियो सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।


सीमा ने कहा कि वैसे तो मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन मैंने चंद्रयान-3 के लिए व्रत रखा है। जब तक वो सफलतापूर्वक चांद पर लैंड नहीं कर जाता, तब तक मैं कुछ भी नहीं खाऊंगी और न ही कुछ पिऊंगी।

वीडियो में सीमा ने कहा कि मैं प्रार्थना कर रही हूं कि हमारे भारत देश का चंद्रयान-3 आज शाम को सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिग कर जाए। इससे मेरे भारत देश का नाम रौशन होगा। मैं राधे-कृष्ण भगवान को बहुत मानती हूं। तमाम देवी-देवताओं से मेरी प्रार्थना है कि चंद्रयान-3 को सफलता मिले।

सीमा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की तरक्की के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. अगर चंद्रयान-3 को सफलता मिलती है तो हमारे भारत देश का दबदबा पूरी दुनिया में होगा। मेरी यही दुआ है कि मेरा भारत सबसे आगे रहे. राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण।

Share:

Next Post

39 प्रत्याशियों के जरिए BJP ने बताई चुनावी रणनीति, भोपाल में CM शिवारज के साथ बैठक में ये खास प्लान

Wed Aug 23 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है और इससे पहले ही बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. पांच दिन पहले की गई घोषणा के बाद बुधावार (23 अगस्त) को इन प्रत्याशियों की भोपाल (Bhopal) प्रदेश […]