नई दिल्ली। सोमवार को सेंसेक्स 433.30 (0.82%) अंक की तेजी के साथ 53161.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.85 फीसदी यानी 132.80 अंक के उछाल के साथ 15832.05 अंक पर बंद हुआ है। खास बात यह है कि बाजार में सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बावजूद इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए हैं।
भारतीय स्टॉक्स ने सोमवार को पिछले दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर व्यापार किया है। लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय इंडेक्स हरे रंग में कारोबार करते दिखे हैं। माना जा रहा है कि बाजार में आयी यह तेजी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के प्रदर्शन में सुधार और तेल की कीमतों में राहत के कारण दिख रही है। तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से निवेशकों में महंगाई का डर कम दिख रहा है।
वॉल स्ट्रीट में पिछले हफ्ते एक मजबूत बंदी के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे हैं। सोमवार को निफ्टी के सब इंडेक्स निफ्टी आईटी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। निफ्टी आईटी सोमवार को 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10 जून के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करता दिखा है।
जबलपुर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन(AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी (asadduddin owaisi) आज (सोमवार को) एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों से समर्थन जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता पार्षद पद के लिए खड़े […]
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) 24 फीसदी (24 percent increase) बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये (Rs 8.77 lakh crore) पर पहुंच गया है। यह कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल से मार्च) के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है। वित्त मंत्रालय […]
नई दिल्ली: आज भारत के स्पेस मिशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. देश के तीसरे मून मिशन यानी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग (Chandrayaan-3 Launch) के समय में अब कुछ ही घंटे बाकी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने मून मिशन के तहत शुक्रवार 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 को लॉन्च करेगा. इस मिशन […]
डेस्क। अक्सर हम ATM का इस्तेमाल केवल पैसे निकालने, बेलेंस चेक करने या फिर मिनी स्टेटमेंट के लिए ही करते हैं। लेकिन ये सर्विसेज ATM की ढेर सारी सर्विसेज का एक छोटा सा हिस्सा हैं। आप ATM जाकर इनके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, यस बैंक जैसे कई […]