व्‍यापार

Share Market: लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 221.52 अंकों (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 52,773.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 15,869.25 के स्तर पर बंद हुआ। यह बाजार के बंद होने का उच्चतम स्तर है। आज लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा था।

पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार ने रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स 76.77 अंकों (0.15 फीसदी) की तेजी के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 174.29 अंक ऊपर 52474.76 के स्तर पर और निफ्टी 61.60 अंक ऊपर 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ था।


सोमवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 85.85 अंक नीचे 34,393.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.74 0.25 की बढ़त के साथ 104.72 अंक ऊपर 14,174.10 पर बंद हुआ। जापान के निक्केई इंडेक्स इंडेक्स में आज एक फीसदी की मजबूती है। कोरिया के कोस्पी में 0.15 फीसदी की बढ़त है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हेंगसेंग में लगभग 0.90 फीसदी की गिरावट है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डिविस लैब, अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं। 

इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा टीकाकरण के रुख और अंकुशों के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने पर निर्भर करेगी। बाजार भागीदारों को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार रहेगा। बाजार उम्मीद कर रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने प्रोत्साहन उपायों को जारी रखेगा। साथ ही विश्लेषकों ने कहा कि ब्रेंट कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

Share:

Next Post

टीम इंडिया की 'विराट' चिंता, 18 साल से न्यूजीलैंड को ICC टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया भारत

Tue Jun 15 , 2021
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेले जाने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से है। सबके जेहन में यही सवाल गूंज रहा है कि दोनों देशों के बीच होने वाले इस […]