व्‍यापार

शेयर बाजार में दूसरे दिन बड़ी गिरावट, Sensex 440.76 अंक गिरा

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह  के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों (Indian stock market) ने बड़ी गिरावट के साथ सत्र का अंत किया. वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट से आज घरेलू बाजार में भी दबाव रहा। जिसके चलते शेयर बाजार (stock market) लाल निशान (Red mark) पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 440.76 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 142.65 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ। 



शुक्रवार को शेयर बाजार में सुबह से ही गिरावट बनी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400.18 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.72 फीसदी नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद इक्का-दुक्का मौकों पर रिकवरी आई, मगर चौतरफा बिकवाली ने बाजार में मंदड़ियों की गिरफ्ट को बनाए रखा. बाजार लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली के दबाव में रहा। अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। दिग्गज शेयरों में आज ओएनजीसी, गेल, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक और मेटल शामिल हैं। बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 598.57 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50846.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 164.85 अंक यानी 1.08 फीसदी नीचे 15080.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

Ahmedabad Test : पंत का शानदार शतक, भारत ने 7 विकेट पर बनाये 294 रन

Fri Mar 5 , 2021
सुंदर ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी अहमदाबाद। रिषभ पंत (Rishabh Pant) के बेहतरीन शतक और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच (Forth Test Match) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर सात विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। पंत ने […]