व्‍यापार

Share Market: मामूली बढ़त के साथ 52300 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 56.95 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 52332.52 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.20 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 15756.30 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा। आज 1486 शेयरों में तेजी आई, 390 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एनटीपीसी, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, मारुति, हिंडाल्को और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 136.49 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 52412.06 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 28 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 15768.10 पर था।

कोविड-19 संक्रमण के रुख, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक कारक इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं है, जिससे बाजार दिशा ले सकें। साथ ही 11 जून को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े आने हैं। संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर बाजार राज्यों द्वारा अंकुशों में और ढील की उम्मीद कर रहा है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

Share:

Next Post

एमपी: बिना वैक्‍सीन लगवाए नहीं मिलेगा काम,  व्यापारियों-कारोबारियों ने खुद बनाए कड़े नियम

Wed Jun 9 , 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) में भी अनलॉक(Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान व्यापारी और कारोबारी खुद एहतियात बरत रहे हैं। दरअसल, उन्होंने खुद नियम(Make Rule) बनाए हैं कि बिना टीकाकरण कराए शख्स को काम नहीं (Person will not be allowed to work without vaccination) करने दिया जाएगा। इसके […]