विदेश

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब ब्रिटेन में भी बनाएगी वैक्सीन

लंदन। भारत(India) की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(Serum Institute of India) अब ब्रिटेन (Britain) में निवेश (Investment) करेगी और वहां भी वैक्सीन (Vaccine) बनाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(Serum Institute of India) ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड (करीब 2400 करोड़ रुपये) का निवेश (Investment) करेगी। इसके साथ ही वह एक नया बिक्री कार्यालय खोलेगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अरब पाउंड ( करीब दस हजार करोड़ रुपये ) की भारत-ब्रिटेन व्यापार संवर्धन साझेदारी के तहत यह घोषणा की, जिससे ब्रिटेन में करीब 6,500 नई नौकरियां तैयार होंगी। पुणे स्थित वैक्सीन विनिर्माता के साथ ही लगभग 20 भारतीय कंपनियों ने ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवा, बायोटेक और साफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश करने की घोषणा की है।



भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार बढ़ाने को लेकर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन (Britain’s PM Boris Johnson) और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी(Prime Minister of India, Narendra Modi) के बीच वर्चुअल बैठक हुई। भारतीय निवेश की यह घोषणा उसी को ध्यान में रखकर की गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को सीरम की योजनाओं के संदर्भ में कहा कि बिक्री कार्यालय से एक अरब अमेरिकी डालर से अधिक का नया व्यापार तैयार होने की उम्मीद है।
सीरम ने पहले ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नोजल वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने एक बयान में कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अन्य भारतीय कंपनी ग्लोबल जीन कार्प द्वारा भी अगले पांच वर्षो के दौरान 5.9 करोड़ पाउंड (लगभग छह सौ करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। ग्लोबल जीन के चेयरमैन और सीईओ सुमित जमुआर ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कारोबार की असीम संभावनाओं पर ब्रिटेन में निवेश की योजनाओं पर खुशी जताई।

Share:

Next Post

अभी अपने देश नहीं लौट पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट, तब तक यहां रहेंगे

Wed May 5 , 2021
  नई दिल्ली : आईपीएल (IPL) 2021 स्थगित हो चुका है और इसमें खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player) या तो भारत (India) में ही रहेंगे या फिर तीसरे देश जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे अपनी राष्ट्रीय सरकार के मानदंडों में छूट की […]