मनोरंजन

मालदीव में शूटिंग कर रहे हैं शबीर, निहारिका और संभावना

मुंबई (Mumbai)! ज़ी टीवी का शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ (pyaar ka pahala naam raadha mohan) नए ज़माने के वृंदावन में रचा-बसा एक रोमांटिक ड्रामा है, जो अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। मोहन (शबीर अहलुवालिया), राधा (निहारिका रॉय) और दामिनी (Shabir, Ahluwalia, Niharika Roy, Damini) (संभावना मोहंती) जैसे सधे हुए किरदारों और अपनी दिलचस्प कहानी के साथ यह शो अपनी शुरुआत से ही दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह दामिनी गुनगुन (रीज़ा चौधरी) को मारने की योजना बना रही है और सोसाइटी में मोहन की बदनामी करने की कोशिश कर रही है।

आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मोहन को एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और चूंकि राधा और मोहन इस इवेंट में शामिल हो रहे हैं तो वो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने मालदीव जाते हैं। इस कहानी को आकर्षक ढंग से दर्शाने के लिए इस शो के कलाकार ऑन-लोकेशन शूटिंग के लिए मालदीव पहुंचे हैं।



लोकेशन पर शूटिंग करना अक्सर बोरियत भरा होता है, लेकिन अगर मालदीव जैसी जगह हो तो फिर क्या कहना। यह काम पर छुट्टी बिताने जैसा है। जहां शो की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है, वहीं शो के कलाकार शबीर, निहारिका और संभावना अपने आसपास के मस्त नज़ारों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। वे कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स पर गए और खूबसूरत बीचेस पर खिलते सूरज का मजा लिया। अपने खाली वक्त में जब भी मुमकिन हो, वे स्थानीय बाजारों में घूमते हैं और वहां के खास व्यंजनों का मजा भी लेते हैं।

शबीर अहलुवालिया ने कहा, ‘‘हम इस शो के एक रोमांचक सेगमेंट के लिए खूबसूरत द्वीप मालदीव में शूटिंग कर रहे हैं। मैं यहां आकर बेहद रोमांचित हूं। यह घूमने-फिरने और वॉटर एक्टिविटीज़ एंजॉय करने के लिए एक शानदार जगह है। अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद निहारिका, संभावना और मैं आसपास के आकर्षक स्थलों पर जाने का वक्त निकाल लेते हैं। हम लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी यह इंटेंस ड्रामा बहुत पसंद आएगा, जिसे हम यहां दिखा रहे हैं।‘‘

निहारिका रॉय ने कहा, ‘‘मैं पहली बार मालदीव आकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए मैं अपने काम की शुक्रगुज़ार हूं। जब मुझे पता चला कि हमारे शो का आगामी सीक्वेंस हमें इन खूबसूरत आईलैंड्स पर ले जाएगा तो मेरे उत्साह का कोई ठिकाना नहीं था। यहां तक कि यहां आने से पहले मैंने उन सभी जगहों की रिसर्च कर ली थी जो मैं अपने खाली वक्त में यहां एक्सप्लोर करना चाहती थी और अब मैं अपनी प्लान की हुई चीजें कर रही हूं। हम जहां ठहरे हैं वो एक बढ़िया प्रॉपर्टी है। यहां आकर हम दिल से यह कहना चाहते हैं कि सभी को अपनी जिं़दगी में कम से कम एक बार मालदीव जरूर आना चाहिए।‘‘

संभावना मोहंती ने कहा, ‘‘मालदीव बड़ी खूबसूरत जगह है और यहां काम के लिए आना तो सोने पे सुहागा जैसा है। मुझे वर्क ट्रिप्स बहुत अच्छी लगती हैं, जो हमेशा आपको तरोताज़ा कर देती हैं। पिछले डेढ़ साल में यह हमारी दूसरी वर्क ट्रिप है और मुझे लगता है कि यह बदलाव बड़ा ताज़गी भरा है। अपने शो की शूटिंग के अलावा, शबीर, निहारिका और मैं यहां बहुत मस्ती करते हैं। मैं बाकी के कलाकारों के लिए बहुत-सी निशानियां ले जाने का सोच रही हूं जो यहां शूटिंग के लिए नहीं आ पाए। असल में उन्होंने मुझे चीजों की एक लिस्ट भी दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे इसके लिए वक्त मिलेगा।‘‘

जहां शबीर, निहारिका और संभावना मालदीव में बढ़िया वक्त बिता रहे हैं, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि राधा और मोहन किस तरह इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल जीतेंगे। या फिर क्या नंदिनी उनके इस प्रतियोगिता को जीतने के इरादों पर पानी फेर देगी?

 

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Oct 18 , 2023
18 अक्टूबर 2023 1. बिना पांव पानी पर चलती, बत्तख नहीं, ना पानी की रानी । उसे न चाहिए सडक़ या पटरी, सिर्फ चाहिए गहरा पानी । उत्तर ……. 2. सात रोज में हूं आता, बालकों का हूं चहेता। वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार। उत्तर ……. 3. खड़ा पर […]