आचंलिक बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी, कई मरीजों ने दम तोड़ा

शहडोल। मध्यप्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामले और आक्सिजन (Oxygen) और दवाओ की कमी से हालात और खराब होते दिख रहे है। शहडोल के मेडिकल कॉलेज (Shahdol-Medical College) में भर्ती 15 से अधिक लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार तक यहां 240 मरीज इलाज के लिए भर्ती थे लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है । इस मेडिकल कॉलेज में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिले के अलावा आसपास के और भी कई जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों में है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 12 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों (Critical Patient) को ही ऑक्सीजन दी जा रही है। 



शनिवार को कमिश्नर राजीव शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के जाएजे के दौरान उन्होंने डीन, डॉक्टरों और ड्यूटी स्टाफ से भी बातचीत की। लगातार स्थिति पर नजर रखे जाने पर भी हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मे ट्वीट कर सवाल व अफसोस जताया है।

हालांकि एक अपुष्ट खबर का सहारा लेते हुए MP Congress ने एक ट्वीट करा है जिसमे उन्होंने 16 मौतों का दावा किया है।

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के कुल 11269 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63889 हो गई है। आज राज्य में कोरोना से कुल 66 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4491 हो गया है।  

Share:

Next Post

भारत में कोरोना का कहर: 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले, 1500 लोगों की मौत

Sun Apr 18 , 2021
  भारत (india) में कोरोना संक्रमण (corona virus) के पिछले 24 घंटे में रकॉर्ड 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना के नए मामलों में एक दिन में ये सबसे बड़ा उछाल है। साथ ही इसी अवधि में 1501 लोगों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है। […]