मनोरंजन

Shahid Kapoor ने बेटी पैदा होने के बाद मीरा के पिता से फोन करके मांगी थी माफी

मुंबई (Mumbai)। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। हालांकि शादी के बाद जिंदगी में क्या बदलाव हुए, इस पर कई इंटरव्यूज में बोल चुके हैं। 25 फरवरी को उनका बर्थडे था। इस मौके पर उनका पुराना इंटरव्यू फिर हाइलाइट हुआ। इसमें उन्होंने बताया था कि जब बेटी मीशा का जन्म हुआ तो वह डरे हुए थे। शाहिद को जैसे ही बेटी का पिता होने का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत मीरा के पिता को फोन लगाकर माफी मांगी थी।



डर गए थे शाहिद
शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता हैं। उनकी बेटी का जन्म 2016 में उनकी शादी के एक साल बाद हुआ था। कोमल नाहटा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शाहिद ने बेटी का पिता बनने के अनुभव पर बात की थी। शाहिद बोले थे, तब मैं बहुत खुश था और डरा हुआ भी, क्योंकि मेरी कुछ ही वक्त पहले शादी हुई थी। बेटी होने के बाद सबसे पहले मैंने मीरा कि पिता को फोन किया और कहा, ‘डैड, अगर शादी में मैंने ऐसा कुछ भी किया हो जिससे आपको परेशानी हुई हो तो मैं शर्मिंदा हूं।’

शाहिद चाहते थे बेटी
शाहिद बोले, क्योंकि मैं अब समझ गया था कि मैं बेटी का पिता हूं औऱ एक दिन उसकी शादी होगी और कोई लड़का उसके साथ होगा। उसी वक्त मेरी आंखों के सामने आगे के 30 साल घूम गए। शाहिद ने बताया कि बेटी का पिता होना बहुत खास है। वह और मीरा दोनों चाहते थे कि बेटी हो।

लेटेस्ट फिल्म
वर्क फ्रंट पर बात करें तो शाहिद की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हाल ही में रिलीज हुई है। मूवी में उनके साथ कृति सैनन हैं। उन्होंने ह्यूमन रोबोट का काम किया है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर ली है। मूवी का टाइटल सॉन्ग काफी पॉप्युलर है।

Share:

Next Post

अधूरे आरई-2 के लिए 6 एकड़ की छोटी योजना घोषित करना पड़ी प्राधिकरण को

Mon Feb 26 , 2024
नायता मुंडला में तैयार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को मिलेगा फायदा, नेमावर रोड से सीधी कनेक्टिविटी भी हो जाएगी, 50 फीसदी जमीन दूसरी योजना में देंगे इंदौर। कनाडिय़ा रोड स्थित भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए नायतामुंडला तक आरटीओ ऑफिस तक आरई-2 का निर्माण कार्य पूरा होना है। दरअसल इस सडक़ को प्राधिकरण और निगम […]