img-fluid

इंदौर में शर्मनाक मामला, सुहगरात पर ससुराल वालों ने चेक कराई दुल्हन की वर्जिनिटी, मामला दर्ज

January 21, 2025

इंदौर । इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके (Banganga area) में रहने वाली एक युवती (Girl) ने शादी (Marriage) की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने की कुप्रथा के खिलाफ अदालत का सहारा लिया. युवती का आरोप है कि शादी की रात उसके ससुराल वालों ने उसकी वर्जिनिटी चेक करने के लिए गलत तरीके अपनाए, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा.

यह मामला इंदौर जिला कोर्ट में पहुंचा, जहां कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इस घटना ने समाज में फैली कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पीड़िता की शादी दिसंबर 2019 में भोपाल के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद उसे गर्भपात और मृत बच्ची को जन्म देने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वर्तमान में पीड़िता की एक बेटी है.


महिला को मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा
महिला की शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि शादी की पहली रात उसके ससुरालजनों ने वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए थे. पीड़िता के आरोप है कि दहेज के लिए भी उस पर अत्याचार किए गए.

कोर्ट ने गंभीर मामला मानते हुए कार्यवाही शुरू की
अदालत ने इस मामले को महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला मानते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है. यह मामला ना सिर्फ महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी है.

Share:

स्वरा भास्कर के साथ काम करने फिर तैयार कंगना रनौत, बोलीं- वामपंथी विचार…

Tue Jan 21 , 2025
मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम को लेकर कम और बयानों को लेकर अधिक सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिनके साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवाद होता रहता है। ताजा इंटरव्यू में उन्होंने स्वरा भास्कर और सोनू सूद (Swara Bhaskar and Sonu Sood) के साथ काम करने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved