जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज उदय होने जा रहे शनिदेव, इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

नई दिल्‍ली । शनिदेव (Shani Dev) 22 जनवरी को अस्त हुए थे और 24 फरवरी 2022 को उदित होने जा रहे हैं। शनिदेव के उदित होने का प्रभाव सभी 12 राशियों (zodiac signs) पर पड़ेगा। कुछ राशि वालों के लिए शनि उदय शुभ व कुछ राशि वालों के लिए शनि उदय अशुभ साबित होगा। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, नीचे बताई गई 6 राशियों को शनि उदय का विशेष लाभ मिलेगा।

मेष- शनि आपकी राशि के दशम यानी कर्म भाव में उदित होंगे। आपकी राशि में मंगल देव भाग्य स्थान पर विराजमान हैं। इसलिए आपकी कुंडली में राज योग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है।


वृषभ- शनि उदय आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। इस दौरान व्यापारियों को मुनाफा होगा। आपका भाग्य साथ देगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, आपको सफलता हासिल होगी।

कर्क- शनि उदय आपकी राशि के सप्तम यानी वैवाहिक जीवन, साझेदारी भाव में हो रहा है। इस दौरान आपको साझेदारी के काम में सफलता हासिल होगी। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

तुला- शनि आपकी राशि के चतुर्थ यानी सुख, वाहन और माता भाव में उदित हो रहे हैं। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों को लाभ होगा।

मकर- मकर राशि वालों के भाग्य भाव में बुध विराजमान हैं। शनि उदय के साथ आपके कुंडली में त्रिकोण राज योग का निर्माण होगा। इस दौरान व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। शेयर मार्केट में निवेश का लाभ मिलेगा।

कुंभ- शनि उदय का कुंभ राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। शनि के आधिपत्य वाली इस राशि से जुड़े लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थळ पर आप प्रशंसा के पात्र होंगे।

Share:

Next Post

Jammu & Kashmir: भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईवे-रेल सेवाएं भी बंद, सभी उड़ानें रद्द

Thu Feb 24 , 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी (heavy rain and snowfall) के चलते घाटी का संपर्क देश से कट गया है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित (life badly affected) हुआ है। मौसम खराब होने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे (Srinagar airport) से सभी उड़ानों को रद्द (All flights […]