देश

शरद पवार ने फिर कहा- NCP में बंटवारा नहीं हुआ, विधायकों का मतलब पार्टी नहीं होती

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बाद दो खेमों में बंटी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर अपनी पार्टी (Party) में विभाजन से शनिवार को इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कुछ विधायक पार्टी से चले गए हैं, लेकिन अकेले विधायकों (Legislators) का मतलब पूरी राजनीतिक पार्टी (political party) नहीं होता। पवार ने कहा कि वह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं।

पार्टी के बागी नेताओं के प्रति नरम रुख को लेकर किए गए सवाल पर पवार ने कहा, “एनसीपी विभाजित नहीं हुई है। हालांकि यह सच है कि कुछ विधायक चले गए हैं, विधायकों का मतलब राजनीतिक दल नहीं है। बागियों का नाम लेकर उन्हें महत्व क्यों दिया जाए।” पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा था कि पार्टी विभाजित नहीं हुई है और अजित पवार उनके नेता बने रहेंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है: पवार
सुप्रिया सुले के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने शुक्रवार को कहा था, “हां इसमें कोई विवाद नहीं है।” हालांकि, कुछ घंटों बाद पवार ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। अजित पवार और एनसीपी के 8 अन्य विधायक 2 जुलाई को राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा, “मैं फासीवादी प्रवृत्तियों का विरोध करना जारी रखूंगा। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है।”

गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली है बैठक
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ संयुक्त अभियान पर भी चर्चा की जाएगी। पवार ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में बदलाव देख सकता हूं। जनता उन लोगों से निराश है, जो बीजेपी के साथ गए। मुझे विश्वास है कि लोग चुनावों में सही जनादेश देंगे और बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे।” चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पवार ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए।”

Share:

Next Post

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल तीन नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने

Sat Aug 26 , 2023
भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल (Governor of MP) मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में (In CM Shivraj Singh Chouhan’s Cabinet) शामिल तीन नए मंत्रियों को (To Three New Ministers Included) पद की शपथ दिलाई (Administered the Oath of Office) । रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल, बालाघाट […]