खेल

IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर ने कहा- मैच अभी बराबरी पर, जडेजा और पंत का बचाव भी किया

ओवल. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने चौथे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को संतोषजनक स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया पहली पारी में (IND vs ENG) 191 रन बनाकर आउट हुई. शार्दुल ने 36 गेंद पर 57 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 50 रन की पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 53 रन बना लिए थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने कहा कि मैच अभी बरारबी पर है. शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट का विकेट हमने ले लिया है.

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी. इस कारण बल्लेबाजों काे परेशानी हुई. जब हम खेल रहे थे, तो गेंद कम स्विंग हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लेकिन इंग्लैंड के भी तीन विकेट जल्दी गिर गए हैं. रूट का विकेट हमें मिल चुका है. इस तरह से मैच अभी बराबरी है. हमारे पास अब मौका है कि हम इंग्लैंड को कम स्कोर पर समेट सकें.’

टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा, लेकिन वे सिर्फ 10 रन बना सके. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी है. वे 9 रन पर आउट हुए. इसे लेकर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि पंत और जडेजा मैच विनर खिलाड़ी हैं. जडेजा ने पहले और दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. बाएं और दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को देखते हुए जडेजा को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.


अपनी बल्लेबाजी को लेकर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि स्विंग पिचों पर सीधे बल्ले से खेलना महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सीधे बल्ले से खेलना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपको अधिक रन मिलते हैं. इंग्लैंड में गेंद बहुत स्विंग होती है. हाल के दिनों में मेरी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है. मैंने बैटिंग कोच और विशेषज्ञ के साथ इस पर बात की और उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि जब भी मौका मिले मैं सीधे बल्ले से खेलूं. इसका मुझे फायदा भी मिला.’

उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप गेंदबाज हैं या बल्लेबाज. अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो जब आपको मौका मिले आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाता हूं तो इसे चैलेंज की तरह लेता हूं. इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

Share:

Next Post

MP: OBC वर्ग के लिए सरकार ने एक ही दिन में किए दो फैसले, आखिर क्या है वजह

Fri Sep 3 , 2021
  भोपाल. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के वोटरों को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासत अपने पूरे शबाब पर है. ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने की सियासत के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एक और अहम फैसला किया है. सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी […]