व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 55550 के स्तर पर, निफ्टी में भी आया उछाल

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी लेते हुए 16,630 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले आज बाजार की धीमी शुरुआत हुई थी और बीएसई का सेंसेक्स 300 अंक टूटकर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 16,500 के नीचे कारोबार की शुरुआत की थी। वहीं बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो पांच राज्यों में चुनाव नतीजे घोषित होने के बीच दिनभर शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 817 अंकों की उछाल भरते हुए 55,464 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 249 अंकों की तेजी के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

हेयरफॉल की समस्‍या से पाना चाहते हैं निजात तो बेहद काम आएंगे ये आसान उपाय

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्‍ली. आज के समय में बालों के टूटने की समस्‍या ज्‍यादातर लोगों को परेशान करती है. एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक,  चलने वाली शुष्क हवा (dry air) सिर की त्वचा से सारी नमी सोख लेती है, जिससे सिर की त्वचा शुष्क हो जाती है. इससे बाल रूखे(dry hair) हो जाते हैं और टूटने-झड़ने (break down) लगते […]