इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शास्त्री ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू

  • पहले चरण में ब्रिज के उखड़ रहे प्लास्टर और अन्य क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत होगी

इन्दौर। वर्षों पुराने शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) की मरम्मत का काम निगम ने शुरू कर दिया है और इसके लिए पिछले तीन, चार दिनों से वहां ब्रिज के निचले हिस्सों में जगह-जगह प्लास्टर (Plaster) किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त पिलरों (damaged pillars) के आसपास भी यह कार्य चल रहा है। ब्रिज की हालत इतनी खस्ता हो गई कि प्लास्टर उखडक़र सरिये नजर आने लगे थे।


नगर निगम द्वारा शहर के कई पुल-पुलियाओं को नया बनाने का काम किया जा रहा है, लेकिन वर्षों पुराने शास्त्री ब्रिज की मरम्मत के लिए टेंडर (Tender) जारी कर वहां काम शुरू करा दिया गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक ब्रिज की हालत कई जगह अत्यधिक जर्जर हो गई थी, जिसके चलते फिलहाल वहां मरम्मत के कार्य शुरू कराए गए हैं, ताकि उखड़ा हुआ प्लास्टर जगह-जगह से जर्जर हिस्सों को सुधारा जा सके। पूर्व में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने भी पुल का निरीक्षण किया था और नया पुल बनाने पर सहमति नहीं बन पाई थी, जिसके चलते वहां अस्थायी तौर पर सुधार कार्य कराने का फैसला हुआ था।

अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ से दो माह तक यह कार्य चलेगा और जर्जर हिस्सों को सुधारने के बाद वहां पुल का रंगरोगन (bridge paint) किया जाएगा, ताकि वह कुछ समय के लिए और बेहतर रह सके। हर रोज शास्त्री ब्रिज से लाखों वाहन चालक गुजरते हैं और कई बार वहां ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली निजी यात्री बसों पर प्लास्टर गिर चुका है।

Share:

Next Post

कांग्रेस उत्तरप्रदेश में चुनाव बाद भाजपा छोड़ किसी से भी गठबंधन को तैयार : प्रियंका

Sat Jan 22 , 2022
लखनऊ। कांग्रेस (Congress) महासचिव और उत्तरप्रदेश ( Uttar Pradesh) की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा (BJP) को छोडक़र किसी भी दल से समझौता करने को तैयार है। इस बार कांग्रेस (Congress) अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यूपी विधानसभा […]