बड़ी खबर

दिल्ली से देहरादून जा रही थी शताब्दी एक्सप्रेस में आग

गाजियाबाद। देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।ट्रेन सुबह करीब 6.45 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची, उसके पार्सल कोच (Parcel Coach) में आग लग गई थी ।

 ट्रेन की बोगी में “कासरो” रेलवे स्टेशन (Kasro Railway Station) के पास आग लग गई, जब यह दिल्ली से आ रहा था, उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि घटना में कोई भी व्यक्ति मारा गया या घायल नहीं हुआ। कुमार ने कहा कि सभी यात्रियों को प्रभावित कोच से निकाला गया, जिसे ट्रेन से अलग किया गया था।

सुबह 7 बजे के करीब दमकल विभाग को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। लेकिन, तबतक पार्सल बोगी जलकर खाक हो गई। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और ट्रेन को आगे भेजा जा रहा है।


नई दिल्ली में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण ट्रेन के कोच सी 5 में आग लग गई। गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। कोच में कुल 35 यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित और समायोजित किया गया था। ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। उत्तराखंड के डीजीपी कुमार ने कहा कि ट्रेन देहरादून पहुंच गई है।

हालाँकि, इसके कुछ समय बाद ही इसे नियंत्रित कर लिया गया। ट्रेन के अन्य डिब्बों पर इस आग का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। क्षतिग्रस्त कोच को हटा दिया गया और अन्य डिब्बों के साथ ट्रेन को लगभग 8.20 बजे गंतव्य की ओर भेज दिया गया।

कुछ दिन पहले 13 मार्च को नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी आग लग गई थी। ट्रेन के एक कोच में आग लग गई, जब इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। उस हादसे में भी किसी तरह की जान या माल की हानि नहीं हुई थी।

Share:

Next Post

MP: बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों को CM का आश्वासन, अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश

Sat Mar 20 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (Unseasonal rain and hail) ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। इधर दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM (Shivraj singh)) […]