मनोरंजन

Aryan Case पर Shatrughan Sinha ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शुक्रगुजार हूं कि Love Kush और Sonakshi ड्रग्स नहीं लेते

डेस्क। शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की घर वापसी हो गई है लेकिन एक बार फिर इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा चर्चा में आ गया है। एक तरफ जहां इस पूरे मामले में शाहरुख और आर्यन को बॉलीवुड सितारों का सपोर्ट मिला तो वहीं बहुत से सितारों की इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को 2 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया इसके बाद से इस केस में अनन्या पांडे से भी पूछताछ की गई।

ऐसे में एक बार फिर यह सवाल सामने आ गया कि क्या स्टार किड्स ड्रग्स का सेवन करते हैं? इस पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनके तीनों बच्चें लव-कुश और सोनाक्षी ड्रग्स का सेवन नहीं करते है। इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान के ड्रग्स केस पर भी अपने विचार साझा किए।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर भी सवाल उठाए कि किस तरह से एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। उनका कहना है कि या तो यह गिरफ्तारी मामले से भटकाने के लिए हुई थी या फिर शाहरुख के साथ अपना हिसाब पूरा करने के लिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने सेलेब्स के अपने बच्चों को सही दिशा दिखाने के सवाल पर कहा कि,  ‘चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है , मैं तो प्रीच और प्रैक्टिस करता हूं, एंटी टबैको कैंपन करता हूं। मैं हमेशा कहता हूं से नो टू ड्रग्स और टबैको पर बैन लगाओ’।


आगे उन्होंने कहा कि, ‘आज मैं इस मामले मे खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे तीनों बच्चे लव कुश और बेटी सोनाक्षी के बारे में बहुत फक्र से कह सकता हूं मैंने इनकी अच्छी परवरिश की है। इनको ना मैंने किसी किस्म के किसी ऐसी आदत में पाया ना कभी सुना, ना देखा है ना वह करते हैं ऐसी कोई हरकत’।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ‘यह माता पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें और देखें कि कहीं उनका बच्चा अकेला तो नही है, या गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। माता पिता को बच्चों के साथ बैठकर एक वक्त का खाना तो खाना ही चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्यन को सिर्फ इसलिए नहीं माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह शाहरुख का बेटा है लेकिन सिर्फ इसी बात पर उस पर निशाना भी नहीं साधना चाहिए’।

आगे उन्होंने कहा कि, ‘न्याय होना चाहिए और वह हुआ है’। आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जेल में करीब 28 दिन बिताने के बाद आर्यन को 29 अक्तूबर को रिहा किया गया। शाहरुख खुद बेटे को लेने जेल पहुंचे थे। इसके साथ ही मन्नत के बाहर भी फैंस ने आर्यन का जमकर स्वागत किया।

Share:

Next Post

बैंकिंग फ्रॉड को देखते हुए SBI का हाई अलर्ट, ग्राहकों को भेजा खास मैसेज, दिए टिप्स

Sun Oct 31 , 2021
नई दिल्ली । देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट (alert) जारी किया है. दरअसल, बड़ी संख्या में यूजर्स के कारण, एसबीआई हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए तत्पर […]