• img-fluid

    शौर्य चक्र विजेता विकास ने राजस्थान में विधायक रफीक खान का पकड़ा कॉलर, कर दी मारपीट

  • August 30, 2024

    जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक रफीक खान (MLA Rafiq Khan) ने खुद पर हमले का किया दावा किया है। जयपुर (Jaipur) में आदर्श नगर से कांग्रेस के विधायक रफीक खान का कहना है कि उनके आवास के बाहर एक शख्स ने उन पर मुक्कों से वार किया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पीट डाला। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम विकास जाखड़ बताया गया है। उसने विधायक पर अपनी पत्नी को परेशान करने का आरोप लगाया।

    मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि रफीक खान की आरोपी के साथ बहस हो रही है। फिर अचानक दोनों में हाथापाई होने लगती है। इसके बाद रफीक खान के समर्थकों ने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। विधायक ने पुलिस को फोन करके हमले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।



    जयपुर में आदर्श नगर सीट से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने खुद पर हमले का दावा किया है। घटना का यह वीडियो सामने आया है जिसमें बहस के बाद आरोपी और विधायक के बीच हाथापाई होती दिख रही है। विधायक के समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा।
    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विकास जाखड़ पैरामिल्ट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका है। विकास राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र विजेता है। वर्ष 2021 में पेपर लीक से आहत होकर CRPF से विकास ने VRS लिया था। विकास फिर झुंझुनूं में स्थित अपने गांव में धरने पर बैठ गया था, फिलहाल पुलिस विकास से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी विकास जाखड़ को हिरासत में ले लिया है।

    सदर थाने के थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि सीआरपीएफ के पूर्व सहायक कमांडेंट एवं झुंझुनू निवासी विकास जाखड़ गुरुवार सुबह जयपुर के आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जाखड़ की किसी बात को लेकर विधायक से तीखी बहस हुई और जाखड़ ने विधायक का कॉलर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाते वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।

    मुताबिक, एसएचओ ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी जाखड़ ने आरोप लगाया है कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    Share:

    इन्दौर में जिनके हैं डामर प्लांट, उन्हीं को मिलेगा काम

    Fri Aug 30 , 2024
    30 से ज्यादा बड़ी डामर की सडक़ों पर 13 करोड़ से होगा पेचवर्क नया नियम- एक साल तक संबंधित ठेकेदार ही करेगा सडक़ का मेंटेनेंस इन्दौर। शहर (Indore) की खस्ताहाल सडक़ों (bad roads) को लेकर कल जनकार्य विभाग (Public Works Department) के अफसरों की बैठक हुई थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved