उत्तर प्रदेश देश

17 मिनिट की शादी और दहेज में माँगा ये

शाहजहांपुर। यूपी(UP) के शाहजहांपुर में 17 मिनट में हुई अनोखी शादी(Unique wedding took place in 17 minutes) के बारे में जानकर आप भले अचंभित हो जाये लेकिन दहेज में दूल्हे ने क्या मांगा, ये भी कम हैरान करने वाला नहीं है. यह अनोखी शादी(Unique wedding) पटना देव कली मंदिर में हुई जिसमें न बैंडबाजा था न कार और बग्घी. घर के कुछ सदस्यों के बीच दूल्हा-दुल्हन (groom-bride) ने मंदिर की सात परिक्रमा कर फेरे लिये और हो गई शादी. फिलहाल इस शादी का उद्देश्य महज दहेज प्रथा (Dowry) को उखाड़ फेंकना था, यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.



दरअसल, थाना कलान क्षेत्र के गांव सनाय के रहने वाले पुष्पेंद्र दुबे जो गांव में शिक्षण संस्थान चलाते है. उनकी शादी हरदोई की प्रीति तिवारी के साथ तय हुई थी. पुष्पेंद्र ने बारात के तामझाम करने और दहेज के लिए पहले से इनकार कर दिया था लेकिन कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के बीच गुरुवार को तय मुहूर्त पर कुछ रिश्तेदारों के साथ पटना देव कली स्थित शिव मंदिर में विवाह की सारी रस्में पूरी की गई.
दूल्हा-दुल्हन(groom-bride) ने मंदिर की सात परिक्रमा कर फेरे लिए और महज 17 मिनट में शादी हो गई. इस अनोखी शादी में एक खास बात ये रही कि दूल्हे ने दहेज के रूप में सिर्फ एक रामायण ली, वह भी ससुराल वालों के बहुत कहने पर.
पुष्पेंद्र और प्रीति का कहना है कि हम लोग चाहते है कि अन्य युवा भी इस तरह से शादी कर अनावश्यक खर्च और दहेज से बचें. फिलहाल उनके इस कदम की सभी लोगों ने सराहना की है.

Share:

Next Post

रिद्धिमान साहा की अपील, मेरी कोरोना रिपोर्ट को लेकर अफवाहें नहीं फैलाएं लोग

Sat May 15 , 2021
  नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शुक्रवार को लोगों से उनकी कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने को लेकर अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया है. साहा ने कहा कि उनकी एक रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसी खबर आई थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज साहा […]