बड़ी खबर

शेख हसीना और PM मोदी की द्विपक्षीय बैठक, भारत-बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. हमने पहला मैत्री दिवस भी मनाया. भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे.


आज, बांग्लादेश विकास में भारत का सबसे बड़ा भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार भी है. दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. पावर ट्रांसमिशन लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है.’

Share:

Next Post

मुंबई में हिंदू रीति रिवाजों के साथ साइरस मिस्त्री का किया गया अंतिम संस्कार

Tue Sep 6 , 2022
मुंबई: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मिस्त्री की रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह 54 वर्ष के थे. मध्य मुंबई के वर्ली में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हिन्दू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया. मिस्त्री 2012 से […]