खेल

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नई दिल्ली। अबू धाबी में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मोहन सिंह रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच से पहले रविवार की सुबह मृत पाए गए। हालांकि अभी उनके मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। संयुक्त अरब अमीरात के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। मोहन सिंह ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच सुपर 12 मैच की पिच बनाई थी।

मोहाली के रहने वाले मोहन ने 2000 के दशक की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात जाने से पहले मोहाली में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ बड़े पैमाने पर काम किया था।

22 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले दलजीत मोहन के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत सदमे में है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर मोहन सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ”हमें गहरा दुख हुआ है और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों, अबू धाबी क्रिकेट और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के साथ हैं।”

गौरतलब है कि अबू धाबी क्रिकेट, ग्राउंड स्टाफ और मोहन के परिवार के अनुरोध पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उमरियाः बांधवगढ़ में फिर एक बाघ की मौत, पेट्रोलिंग के दौरान मिला शव

Mon Nov 8 , 2021
उमरिया। जिले के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में आए दिन बाघों की मौत होती रहती है। इसी क्रम में यहां फिर एक बाघ की मौत हो गई। रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी-210 में पेट्रोलिंग (गश्ती) के दौरान एक नर बाघ का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम […]