विदेश

ग्रीस और माल्टा के बीच डूबा जहाज, 400 लोग थे सवार, दो की मौत, 20 से अधिक लापता

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ग्रीस और माल्टा (Greece and Malta) के बीच एक जहाज (ship) भूमध्य सागर में डूब गया. इसमें करीब 400 लोग सवार थे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लापता (missing) बताए जा रहे हैं. दरअसल, यह घटना तब हुई जब जहाज नॉर्थ अफ्रीका (North Africa) से भूमध्य सागर को क्रॉस कर रहा था. सपोर्ट सर्विस अलार्म फोन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसने बताया कि उसे देर रात जहाज से कॉल आया था कि नाव धीरे धीरे डूब रही है.


दरअसल, यह नाव लीबिया के टोब्रुक से रवाना हुई थी. हमने अधिकारियों को इस घटना के बारे में बता दिया था लेकिन समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया. अलार्म फोन ने बताया कि नाव में ईंधन खत्म हो गया था और प्रवासी पानी निकालने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि कप्तान जहाज से कूद गया था. बता दें कि अलार्म फोन एक वेबसाइट है, जो बचाव की जरूरत में शरणार्थियों की मदद करती है.

अलार्म फोन ने बताया कि नाव फिलहाल माल्टी के खोज और बचाव क्षेत्र में है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अलार्म फोन ने बताया कि नाव पर सवार लोग घबरा रहे हैं और कई लोगों को मेडिकल में इलाज की जरूरत है. इसमें एक बच्चा, एक गर्भवती महिला और एक फिजिकल डिजाबिलिटी वाले लोग शामिल हैं.

वहीं, एक अन्य गैर सरकारी संगठन सी वाच इंटरनेशनल ने कहा कि रविवार को भूमध्य सागर में एक और जहाज डूब गया था. इस घटना में कम से कम 23 प्रवासियों की मौत हो गई थी. एनजीओ ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान के दौरान 25 लोगों को पानी से निकाला गया. 22 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गई. हालांकि उन्होंने बताया कि 20 अन्य लोग पहले ही डूब चुके थे.

Share:

Next Post

जमशेदपुर में दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसक झड़प, कई लोग घायल, धारा 144 लागू

Mon Apr 10 , 2023
जमशेदपुर (Jamshedpur) । झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर जिले (Jamshedpur District) में से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हिंसक झड़प (violent clash) में कई लोग घायल (Injured) हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ने […]