उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बंगाली कॉलोनी के शनि मंदिर का शिव लिंग तोड़ा और फैंका

  • हरकत करने वाले पागल को सुबह लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया-पूर्व में भी वाहनों में तोडफ़ोड़ कर चुका है

उज्जैन। कल देर रात बंगाली कॉलोनी स्थित शनि मंदिर में स्थापित शिवलिंग को पगलाए युवक ने तोड़ दिया और उसे सड़क पर फैंक दिया। रात में लोगों ने शिवलिंग सड़क पर पड़ा देखा तो भीड़ लग गई और पुलिस को बुला लिया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक हरकत करता नजर आया जिस पर आज सुबह लोगों ने उसे पहचान लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाप्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के समीप बंगाली कॉलोनी के गेट पर स्थित शनि मंदिर में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर वहां स्थापित शिवलिंग को तोड़ दिया और उसे सड़क पर फैंक दिया था। देर रात जब लोगों ने शिवलिंग को वहाँ पड़ा देखा तो अन्य लोग भी वहाँ आ गए और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने शिवलिंग को मंदिर पर रखवाया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।



आज सुबह लोगों ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक युवक उक्त हरकत करता दिखाई दिया जिस पर उसकी पहचान की गई तो पता चला कि उक्त युवक जितेन्द्र है तथा वह क्षेत्र में ही रहता है। लोगों ने उक्त युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पगलाया हुआ है और पूर्व में भी उसने क्षेत्र में खड़े वाहनों के कांच फोड़ दिए थे। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शहर में हर प्रमुख मार्ग और सड़क पर धार्मिक स्थल हैं। कई लोगों ने तो अतिक्रमण करने और अन्य कारणों से जगह-जगह ओटलों पर देवी-देवता स्थापित कर रखे हैं। चौड़ीकरण की जद में आ रहे शहर के 6 प्रमुख मार्गों पर भी 50 से ज्यादा धार्मिक स्थल हैं जिन्हें अभी तक शिफ्ट नहीं किया जा सका है। जहाँ सालों पुराने धर्मस्थल हैं वहाँ भी देख रेख की कोई व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि शहर में हर बार इस तरह की घटनाएँ होती हैं और कई बार मंदिरों और मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने वाले आरोपी की धरपकड़ नहीं हो पाती। ऐसे में साम्प्रदायिक माहौल बिगडऩे का खतरा रहता है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे धर्मस्थलों की देखरेख की व्यवस्था भी होना चाहिए तथा नये धर्म स्थलों की आड़ में अतिक्रमण को रोकना चाहिए। उल्लेखनीय है कि नशेडिय़ों और चोरों द्वारा मंदिरों में कई बार चोरी की जाती है और सुबह लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

Share:

Next Post

छत्रीचौक में मल्टी लेवल पार्किंग से बच रहे वाहन चालक

Mon Nov 22 , 2021
साढ़े 6 करोड़ खर्च कर छत्रीचौक पर बनाई थी पार्किंग लेकिन उपयोग नहीं कर रहे उज्जैन। शहर की एकमात्र मल्टीलेवल पार्किंग दो साल पहले छत्रीचौक जैसे मुख्य बाजार में शुरू हुई थी और यह माना जा रहा था कि इससे निगम की आय में बढ़ोत्तरी होगी और क्षेत्र की सड़कों को वाहन के खड़े होने […]