खेल

श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में शिवम मावी की घातक गेंदबाजी, ऑलराउंडर दीपक-अक्षर ने भी किया कमाल

मुंबई (Mumbai)। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना पाई और मैच हार गई। भारत ने मैच दो रन से अपने नाम किया। टी20 में रन के लिहाज से यह भारत (India) की तीसरी सबसे छोटी जीत है। भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी का यह पहला मैच था और उन्होंने चार विकेट लेकर काफी प्रभावित किया।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन (Shubman Gill and Ishaan Kishan) की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले ओवर में 17 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए।

हुड्डा-अक्षर ने किया कमाल
94 रन पर पांच विकेट गंवाकर टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी। इसके बाद दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा 41 और अक्षर पटेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए कसून रजिता को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।


163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। श्रीलंका का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 24 रन पर दूसरा और 47 रन पर तीसरा विकेट गिरा। 68 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। ऐसे में भारत के जीत लगभग तय हो गई थी।

हसरंगा और शनाका ने कराई श्रीलंका की वापसी
वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने 40 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। शिवम मावी और उमरान मलिक ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी कराई, लेकिन चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेल मैच में जान फूंक दी। अंत में अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन बचा लिए और भारत दो रन से मैच जीत गया।

भारत के लिए शिवम मावी ने 22 रन देकर चार विकेट लिए। वह भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जो अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने में सफल रहे हैं। उमरान मलिक और हर्षल पटेल को भी दो-दो विकेट मिले। कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में सिर्फ 12 रन खर्चे।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्राः टी-शर्ट में राहुल गांधी, जानें क्यों नहीं लगती उन्हें ठंड?

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हों या आपके शहर का कोई अफसर, नेता या पत्रकार। ये कड़ाके की सर्दी में सिर्फ टीशर्ट (T-shirts only in winter) में नजर आते हैं तो आपको आश्चर्य होगा, लेकिन इन्हें सर्दी न लगने की कई वजह हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ कुछ लोगों […]