उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार ने उज्जैन, ग्वालियर समेत 7 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पहले शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (administrative surgery) करते हुए ग्वालियर (Gwalior), उज्जैन (Ujjain) सहित सात जिला कलेक्टर (Seven District Collectors) का प्रभाव बदला है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) की जगह खरगोन में कलेक्टर (Collectorate in Khargone) रहे कुमार पुरुषोत्तम लेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ ग्वालियर में नए कलेक्टर शिवपुरी जिले से अक्षय कुमार सिंह (Akshay Kumar Singh) को लाया गया है।

देर रात जारी हुए आदेश में ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, सिवनी और शिवपुरी जिला के कलेक्टर को बदला है। महाकाल की नगरी उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह के स्थान पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बस की पसंद माने जाने वाले खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मौका दिया गया है। बड़वानी के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है। जबलपुर नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। सागर जिला पंचायत के सीईओ क्षितिज सिंघल को सिवनी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।


अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को मंत्रालय में उप सचिव बनाया है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह विक्रम को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई।

Share:

Next Post

SA vs Eng: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

Mon Jan 30 , 2023
ओवल(Oval)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (south africa cricket team) ने रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (ODI series second match) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) को 5 विकेट (beat by 5 wickets) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की […]