करियर मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार ने हायर सेकेंडरी के छात्रों को दी बड़ी सौगात

भोपाल: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) ने हायर सेकेंडरी के छात्रों (higher secondary students) को बड़ी सौगात दी है. परीक्षा में 75 फीसद नंबर लानेवाले छात्रों के अभिभाविकों को फीस भरने की जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एलान किया है कि 12वीं में 75 फीसद अंक हासिल करनेवाले छात्रों की मेडिकल, इंजीनियरिंग या आईआईएम की फीस सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल (Bhopal) में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम “अनुगूंज” में हिस्सा लिया. उन्होंने पढ़ाई में अव्वल छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि छात्रों में अद्भुत प्रतिभाएं होती हैं. मध्यप्रदेश सरकार प्रतिभा को तराशने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने बताया मध्यप्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में छात्र उठा भी रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हायर सेकेंडरी में 75 फीसद अंक लाने वाले छात्रों को अपने भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मेडिकल, आईआईएम या इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर आनेवाले खर्च की राशि छात्रों के अभिभावकों को देने की आवश्यकता नहीं है.


छात्रों की फीस मध्यप्रदेश सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद सांस्कृतकि कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और अभिभावकों समेत शिक्षकों ने जमकर तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में 70 विद्यालय के 700 से ज्यादा छात्रों ने शिरकत की थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी वजह से शिक्षकों की भर्ती के स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि सीएम राइज स्कूल अब निजी विद्यालयों को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं.

Share:

Next Post

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद को बताया फर्जी

Tue Dec 6 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण (Conversion in Madhya Pradesh) को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है। अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने लव जिहाद को फर्जी बताकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है। एक […]