मध्‍यप्रदेश

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी शिवराज सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने आज हुई कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके लिए प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल (Kamal Patel) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का आभार व्यक्त किया है। कमल पटेल ने कहा कि एक ओर मिलेट अनाज योजना की सौगात किसानों को मिली तो वहीं प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल (summer mung bean crop) लेने वाले किसानों के लिए भी खुशखबरी है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पिछले 3 वर्षों से मध्य प्रदेश का किसान ले रहा है। मार्केट में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल जहां 4000 प्रति क्विंटल की दर से किसान बेचता था। वहीं सरकार ने समर्थन मूल्य 7275 प्रति क्विंटल की दर से खरीदकर प्रति किसान को 2 हजार से 3 हजार ज्यादा का फायदा दिया है।


उन्होंने आगे कहा, इस बार भी मेरी मंशा थी कि किसान को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का रेट पिछली बार की तरह समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदी करें। मेरे इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना। वहीं प्रदेश के किसानों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया कि 2023-24 वर्ष में जो भी किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल ले रहे हैं। उनकी फसल सरकार पिछले वर्ष की भांति समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।

Share:

Next Post

वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से मुझे नहीं रोक सकती भाजपा - राहुल गाँधी

Tue Apr 11 , 2023
वायनाड । राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड में (In Wayanad) जनसभा को सम्बोधित करते हुए (Addressing the Public Meeting) कहा कि भाजपा (BJP) वायनाड के लोगों (People of Wayanad) का प्रतिनिधित्व करने से (From Representing) मुझे नहीं रोक सकती (Can’t Stop Me) । राहुल गाँधी ने कहा कि सांसद तो बस एक टैग है। […]