भोपाल: राज्यसभा में स्पीकर जगदीप धनखड़ ने बीते दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की तारीफ करते हुए कहा, ‘लाडली बहनों का भाई अब किसानों का लाडला हो गया है. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “किसान (Farmers) लगातार परेशान हैं और जब वो अपने हक के लिए आगे आएंगे, तभी ऐसे झूठे नामकरण समाप्त होंगे.”
जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “माफ करो महामहिम-महाराज, किसानों के “लाडले” नहीं हैं शिवराज. खाद की कमी, बीज का अभाव, फसल खरीदी में देरी, बिचौलियों का दखल, कृषि ऋण माफी में देरी, फसल बीमा की दिक्कतें, उपज भंडारण में अव्यवस्था, बिजली-पानी से जुड़ी समस्या, प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप, कृषि नवाचारों में कमी की कहानी. एक नहीं, मप्र में ही ऐसी हजारों समस्याएं हैं. लगता है, किसान जब हक की हुंकार भरेंगे, शायद तभी ‘झूठे’ नामकरण मिटेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved