भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Shivraj सरकार आपके लिये हर समय तैयार: Narottam Mishra

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि शिवराज सरकार जनता के सुख-दु:ख में मदद करने के लिये हर समय तैयार है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा से मिलकर कोटरा का वंशकार परिवार भावुक हो गया। वंशकार परिवार की बेटी भावना ने रोते हुए कहा कि 4 अगस्त को गृह मंत्री डॉ. मिश्रा यदि बोट लेकर नहीं आते और हेलीकॉप्टर नहीं बुलाते, तो हम सभी उसी दिन खत्म हो जाते।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा गुरुवार को कोटरा में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने के लिये पहुँचे। गाँव में डॉ. मिश्रा से लिपटकर वंशकार परिवार के सदस्य रोने लगे। रुंधे गले से परिवार के सदस्यों ने डॉ. मिश्रा का नया जीवन प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया। भावना वंशकार ने बताया कि 4 अगस्त को चारों ओर पानी ही पानी था, त्राहिमाम मचा हुआ था। गाँव के सभी घर बाढ़ के पानी में डूब गये थे। पंचायत भवन की छत ही ऐसी जगह थी, जहाँ पानी नहीं पहुँचा था। इसलिये हमारा परिवार जान बचाने के लिये पंचायत भवन की छत पर चढ़ गया था। बाढ़ के पानी के निरंतर बढऩे से लगातार उम्मीदें टूटती जा रही थीं।

Share:

Next Post

LAVA के फोन को करें डिजाइन, विजेता को मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली. स्वदेशी मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) ने डिजाइन इन इंडिया यानी डीआईआई (Design in India) चैलेंज शुरू किया है. यह डीआईआई (DII) का दूसरा सीजन है, जिसमें कंपनी ने लोगों को अपकमिंग लावा फोन को डिजाइन करने का चैलेंज दिया है. डीआईआई चैलेंज में स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स हिस्सा ले सकते हैं, […]