बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

शिवराज सिंह का कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला, कहा- ‘दिग्विजय और कमलनाथ का वोट की फसल पर नजर’

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। चुनावों से पहले दोनों पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर भी जुबानी हमले तेज कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बस वोट की फसल की चिंता है।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को न तो हिंदुत्व से लेना देना है, न ही देश से और न समाज से कोई लेना देना है। यह तो वोटों की फसल काटने के लिए जब जो ठीक समझते हैं वह कहते रहते हैं। इनको किसी से लेना देना नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ‘सॉफ्ट’ या ‘हार्ड’ हिन्दुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती है। ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं और उन्होंने ही कहा है कि ‘हिंदुत्व’ का हिंदू या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है।

इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है, विश्व की सबसे बड़ी हिंदू आबादी अपने देश में हैं। यहां 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं। कोई बहस की बात है क्या, यह तो है ही। 82 प्रतिशत भारत मे हिंदू हैं तो हम कहें कि यह हिंदू राष्ट्र है, यह कहने की क्या बात है। यह तो आंकड़े बताते हैं।

Share:

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

Wed Aug 16 , 2023
जयपुर । मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने स्वतंत्रता दिवस पर (On Independence Day) राजस्थान में (In Rajasthan) मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (CM Free Annapurna Food Packet Scheme) का शुभारम्भ किया (Launched) । उन्होंने कहा कि योजना के तहत राज्य में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा […]