भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज की प्रतिज्ञा… हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर करूंगा प्रणाम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के बीच एक प्रतीज्ञा ली है कि वे अब हर भाषण से पहले घुटनों के बल बैठकर प्रदेश की जनता को प्रणाम करेंगे। शिवराज ने पिछले हफ्ते मंदसौर के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले घुटनों के बल बैठकर जनता को प्रणाम किया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज को जमकर ट्रोल किया था। अब शिवराज ने घुटनों के बल बैठकर जनता को प्रणाम करने की प्रतीक्षा ही ले ही है। शिवराज ने कहा कि सुवासरा विधानसभा में जनता को घुटने टेककर प्रणाम किया, तो कांग्रेसी नाराज हो गए। कहने लगे शिवराज ने तो घुटने टेक दिये। कांग्रेस के लोग जनता को कुचलने का काम करते हैं, तबाह करने का काम करते हैं। जनता को कुचलना इनके संस्कार हैं और इन्होंने आपातकाल में भी यही किया था। लेकिन मेरे लिए पूरा प्रदेश मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है। इसलिए मैं तो जनता को प्रणाम करूंगा, क्योंकि ये भारतीय जनता पार्टी के संस्कार हैं। मैं एक बार नहीं सत्रह बार जनता को प्रणाम करूंगा और जिसे जलना है, वो जलता रहे।

Share:

Next Post

पटवारी को महंगी पड़ी 'एक्टिंग'

Mon Oct 12 , 2020
बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार की बताईं कमियां भोपाल। प्रदेश कांगे्रस के मीडिया प्रमुख एवं विधायक जीतू पटवारी कभी बयान तो कभी ट्वीट को लेकर विवादों मेें रहते हैं। इस बाद उन्होंने सांवेर विधानसभा में एक महिला केा मंच पर मीडिया के सामने बुलाकर कमलनाथ सरकार की खामियां पूछता महंगा पड़ गया है। दरअसल बुजुर्ग […]