खेल देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Shooting Championship: मप्र के ऐश्वर्य एवं अविनाश ने साधा स्वर्ण पदक पर निशाना

– 50 मीटर थ्री पोजिशन स्पर्धा में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित अर्जित किए कुल 7 पदक

भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में रविवार को 50 मीटर थ्री पोजिशन सीनियर मेन्स तथा जूनियर मेन्स के व्यक्तिगत एवं टीम के फाइनल मुकाबले खेले गए। मप्र अकादमी के स्टार ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह (Aishwarya Pratap Singh) एवं अविनाश यादव (Avinash Yadav) ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। प्रतियोगिता में ऐश्वर्य एवं अविनाश ने चार स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक अर्जित किए।

चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में 10 और 50 मीटर के इवेंट खेले जा रहे हैं। रविवार को ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जूनियर व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अर्जित किया, जबकि अकादमी के अविनाश यादव ने एक स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किया। ऐश्वर्य ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर में स्वर्ण और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन मेन में कांस्य पदक जीता।

पुरस्कार वितरण

प्रमुख सचिव ट्रायबल एंड वेलफेयर मप्र पल्लवी जैन गोविल, कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी, एडीजी विजय कटारिया, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता के आतिथ्य में विजेता खिलाड़ियों को स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किए। भारतीय रायफल संघ के संयुक्त महासचिव पवन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के उपरांत खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने समस्त अतिथियों को विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किए।
मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित पदकों का विवरण निम्नानुसार हैः-
1. सीनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर -कांस्य पदक
2. सीनियर मेन्स 50 मीटर राफल थ्री पोजिशन सिविलियन व्यक्तिगत स्पर्धा, गोल्डी गुर्जर -स्वर्ण, हर्षित बिंजवा‘- रजत पदक।
3. सीनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा- ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गोल्डी गुर्जर, हर्षित बिंजवा – स्वर्ण पदक।
4. सीनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सिविलियन टीम स्पर्धा- गोल्डी गुर्जर, हर्षित बिंजवा, अविनाश यादव -स्वर्ण पदक
5. जूनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा – ऐश्वर्य प्रताप सिंह- स्वर्ण पदक, अविनाश यादव रजत पदक।
6. जूनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा – अविनाश यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, याकूब सिद्दीकी- स्वर्ण पदक।
7. जूनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सिविलियन टीम स्पर्धा- अविनाश यादव, याकूब सिद्दीकी, अक्स राज सिंह गोहिल – कांस्य पदक।

विस्तृत परिणाम

बिसनखेड़ी स्थित मप्र शूटिंग अकादमी की रेंज पर 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीलिंग में 152.3, प्रोन में 306.8 और स्टेंडिंग में 459.6 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं मप्र अकादमी के अविनाश ने नीलिंग में 153.2, प्रोन में 306.5 और स्टेंडिंग में 455.2 अंक अर्जित करते हुए रजत पदक झोली में डाला। हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु ने नीलिंग में 149.1, प्रोन में 301.4 और स्टेंडिंग में 455.2 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
वहीं, 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन पुरूष में नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने नीलिंग में 150.1, प्रोन में 303.1 और स्टेंडिंग में 455.7 का श्रेष्ठ स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नौसेना के ही नीरज कुमार ने नीलिंग में 153.3, प्रोन में 307.2 और स्टेंडिंग में 455.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता। मप्र शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य ने नीलिंग में 150.1, प्रोन में 303.8 और स्टेंडिंग में 444.4 अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी वर्ग में तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वे ओवरऑल पांचवें स्थान पर रहे।
50 मीटर थ्री पोजीशन पुरूष टीम इवेंट में मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा की टीम ने 3516.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। स्पर्धा का रजत नौसेना और कांस्य हरियाणा ने अपने नाम किया। 50 मीटर थ्री पोजीशन जूनियर पुरूष टीम इवेंट में मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अविनाश यादव और याकूब सिद्दिकी की टीम ने 3483.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। वहीं, राजस्थान ने रजत और पंजाब ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 50 मीटर थ्री पोजीशन पुरूष सिविलियन टीम इवेंट में मप्र के गोल्डी गुर्जर, हर्षित बिंजवा और अविनाश यादव ने 3491.0 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। पंजाब ने रजत और केरल ने कांस्य पदक अपने नाम किए। 50 मीटर थ्री पोजीशन जूनियर पुरूष सिविलियन टीम इवेंट में पंजाब ने स्वर्ण, राजस्थान ने रजत और मप्र ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

– 50 मीटर 3 पोजीशन जूनियर के शीर्ष 8 खिलाड़ी

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मप्र 459.6
अविनाश यादव मप्र 455.2
सूर्य प्रताप सिंह हिमाचल प्रदेश 440.4
शिवम डबास दिल्ली 429.7
गुरमान सिंह हरियाणा 418.9
पंकज मुखेजा पंजाब 405.2
सरताज सिंह पंजाब 394.7
दिव्यांश सिंह पवार राजस्थान 391.2

50 मीटर 3 पोजीशन मेन के शीर्ष 8 खिलाड़ी

किरण अंकुश जाधव नौसेना 455.7
नीरज कुमार नौसेना 455.3
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मप्र 444.4
चैन सिंह आर्मी 433.4
संजीव राजपूत हरियाणा 423.3
गोल्डी गुर्जर मप्र 409.9
निगम प्रसाद परीदा नौसेना 398.8
अखिल श्योरान रेलवे 398.0
प्रतियोगिता में सोमवार, 29 नवम्बर को 10 मीटर में महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे तथा 50 मीटर प्रोन इवेन्ट का अभ्यास सत्र रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Sensex की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये घटा

Mon Nov 29 , 2021
नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 (Sensex’s top-10) में से नौ कंपनियों (Market cap of 9 companies) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं, लेकिन भारती एयरटेल के मार्केट कैप (market cap of bharti airtel) में बीते […]