इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में चल रही तीन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग

इंदौर के लोकल प्रोडक्शन हाउस भी बना रहे वेब सीरिज और फिल्में

इन्दौर। इंदौर में इन दिनों तीन प्रोजेक्ट्स (Three Project) की शूटिंग चल रही है और तीनों ही प्रोजक्ट के शूट इंदौर (Indore) और इंदौर के लोगों से जुड़े हैं। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री (South Industry) ही नहीं, अब इंदौर के स्थानीय प्रोडक्शन हाउस भी फीचर फिल्म, वेब सीरिज और फिल्मों के निर्माण में आगे हैं।

इंदौर में यूं तो कई स्थानीय मॉडल्स और थिएटर आर्टिस्ट अपने गाने शूट कर चुके हैं, लेकिन जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरिज की मांग बढ़ी है, तबसे इंदौर के कई युवा स्थानीय स्तर पर वेब सीरिज का निर्माण कर चुके हैं। इंदौर में फिलहाल एक फीचर फिल्म, एक वेब सीरिज और एक फिल्म की शूटिंग चल रही है और तीनों के प्रोडक्शन हाउस इंदौर के ही हैं। एक फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की शूटिंग पिछले 10 दिन से चल रही है, तो एक फीचर फिल्म की शूटिंग तीन दिन पहले शुरू हुई है, जिसे शहर की ही बेटी उत्तरा सिंह डायरेक्ट कर रही है और फिल्म में मुख्य किरदार गीता अग्रवाल का है।[relpsot]

इंदौर को लेकर ये संकेत अच्छे- इंदौर में फिल्म लाइन से जुड़े हर्ष दवे का कहना है कि इंदौर और आसपास में पहले भी फिल्म शूटिंग होती रही है, लेकिन पिछले एक साल में कई बड़े प्रोडक्शन फिल्म और टीवी सीरियल शूट के लिए आए हैं। ये इंदौर के साथ ही यहां के थिएटर कलाकारों के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्हें स्थानीय स्तर पर मौका मिल रहा है, क्योंकि हर प्रोडक्शन हाउस यहीं आकर जूनियर आर्टिस्ट की सिलेक्शन करता है। शहर में अगले महीने ‘गदर-2’  की भी शूटिंग होना है।  इसके लिए कई महीनों पहले ही फिल्म निर्देशक इंदौर आकर दो बार दौरा कर चुके है। महू में इसकी शूटिंग होना है। इसके अलावा एक साउथ की फिल्म के लिए भी बात चल रही है। दवे का कहना है कि आने वाले साल में भी कई प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं।

Share:

Next Post

देश को सुदृढ़ चरित्र वाले मुख्य चुनाव आयुक्त की जरूरत है - सुप्रीम कोर्ट

Wed Nov 23 , 2022
नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि देश (Country) को सुदृढ़ चरित्र वाले (With Strong Character) मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) की जरूरत है (Needs) । न्यायालय ने केंद्र सरकार को पिछले सप्ताह नियुक्त चुनाव आयुक्त (ईसी)के चयन की प्रणाली भी बताने को कहा। पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ […]